पंजाब में अब तक कोरोना के 2029 मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज, मृतकों का आंकड़ा 48 हुआ

पंजाब में अब तकक काेरोना के 2454 मरीजों की पुष्टि हुई है और इनमें से 2029 ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज हुए हैं। एक और कोरोना मरीज की मौत से मृतकों की संख्‍या 48 हो गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:33 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:33 AM (IST)
पंजाब में अब तक कोरोना के 2029 मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज, मृतकों का आंकड़ा 48 हुआ
पंजाब में अब तक कोरोना के 2029 मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज, मृतकों का आंकड़ा 48 हुआ

चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 12 और मरीजों ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य में अब तक 2029 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती जालंधर के 64 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उसे एक जून को सांस में दिक्कत के चलते दाखिल कराया गया था। उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। मरीज को शुगर की शिकायत भी थी। इसके साथ ही जालंधर में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 48 पहुंच गया है।

वहीं,  राज्य में 28 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कुल 2454 मरीज हो गए हैं। हालांकि, इनमें से सक्रिय मरीज सिर्फ 378 ही हैं। राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 84 फीसद से ज्यादा है। पठानकोट में छह, मोहाली में सात, होशियारपुर व फरीदकोट में तीन-तीन और मुक्तसर, पटियाला व अमृतसर दो-दो व फाजिल्का में एक केस आया।

कोरोना मीटर...

नए पॉजिटिव मामले- 28

सक्रिय केस- 378

अब तक ठीक हुए- 2029

कुल संक्रमित- 2454

मौत के नए मामले - 01

अब तक मौतें- 48*

अब तक लिए सैंपल- 1,01,036

---

पंजाब में अब तक की स्थिति

जिला- पॉजिटिव- मौत

अमृतसर- 405- 7

जालंधर- 265- 9

लुधियाना- 203- 9

तरनतारन- 167- 0

गुरदासपुर-153- 3

होशियारपुर- 132- 5

पटियाला- 127- 2

मोहाली- 120- 3

नवांशहर- 114- 1

संगरूर- 110- 0

पठानकोट- 76- 4

रूपनगर- 72- 1

मुक्तसर- 69- 0

फरीदकोट- 67- 0

मोगा- 65- 0

फतेहगढ़- 62- 0

बठिंडा- 53- 0

फाजिल्का- 47- 0

फिरोजपुर- 44- 1

मानसा- 43- 0

कपूरथला- 36- 3

बरनाला- 24-1

chat bot
आपका साथी