खुद को वकील बताने वाले युवक से मिली 20 ग्राम हेरोइन, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा Chandigarh News

आरोपित की जेब से मोहाली बार एसोसिएशन का आइकार्ड भी बरामद हुआ है। जतिंदर ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से मोहाली कोर्ट में प्रेक्टिस करता आ रहा है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 10:12 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:17 PM (IST)
खुद को वकील बताने वाले युवक से मिली 20 ग्राम हेरोइन, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा Chandigarh News
खुद को वकील बताने वाले युवक से मिली 20 ग्राम हेरोइन, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। फेज-11 थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 ग्राम हेरोइन ले जाते गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जतिंदर वष्ट (28) निवासी खरड़ के तौर पर हुई है। जतिंदर खुद को पेशे से वकील बताया है, उसका कहना है कि वह मोहाली कोर्ट में प्रेक्टिस करता है। आरोपित के खिलाफ फेज-11 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपित को शनिवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने जतिंदर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस को दिखाया एडवोकेट होने का रौब

एसएचओ कुलवीर सिंह ने बताया कि फेज-11 में ही रूटीन नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान जतिंदर अपनी गोल्डन रंग की जेन कार में नाके से गुजरने लगा तो पुलिस ने चेकिंग करवाने को कहा। जतिंदर ने पुलिस को एडवोकेट का रौब दिखाना चाहा। आनाकानी करने लगा तो पुलिस को शक हुआ जिसके बाद डेशबोर्ड से पुलिस को 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसकी जेब से मोहाली बार एसोसिएशन का आइकार्ड भी बरामद हुआ है। जतिंदर ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से मोहाली कोर्ट में प्रेक्टिस करता आ रहा है। एसएचओ ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि वह सच में एडवोकेट है या फिर मोहाली बार एसोसिएशन का कार्ड बनाकर उसकी आड़ में हेरोइन का सप्लाई का धंधा तो नहीं करता।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी