Punjab Coronavirus LIVE Update: पंजाब में पहली बार कोरोना से 182 की मौत, 8015 नए संक्रमित

Punjab Coronavirus LIVE Update पंजाब में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। साथ ही मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। राज्य में गत दिवस संक्रमण से 182 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 8015 नए संक्रमित मिले।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:59 AM (IST)
Punjab Coronavirus LIVE Update: पंजाब में पहली बार कोरोना से 182 की मौत, 8015 नए संक्रमित
पंजाब कोरोना के 8015 और नए मरीज। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना महामारी के इतिहास में बुधवार का दिन सबसे भयानक रूप लेकर आया। जहां पहली बार 24 घंटे में 8015 लोग पाजिटिव पाए गए, वहीं सर्वाधिक 182 लोगों की मौत हुई। लगातार पांचवें दिन भी लुधियाना में पाजिटिव मरीजों की संख्या 1000 के पार रही। सेहत मंत्री बलबीर सिद्धू के गृह जिला एसएएस नगर (मोहाली) में भी 1000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए।

बठिंडा में सबसे ज्यादा 21 मौतें हुई। मालवा क्षेत्र में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। नेता विपक्ष व दिड़बा से आप के विधायक हरपाल सिंह चीमा की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में सर्वाधिक 1186 पाजिटिव केस लुधियाना में आए। यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 10778 हो गई है। राज्य में जहां सबसे ज्यादा पाजिटिविटी दर वाले जिला मोहाली में 1056 केस सामने आए।

मोहाली में पाजिटिविटी दर 29.42 फीसद है। जबकि लुधियाना में यह दर 10.92 फीसद है। चार दिनों से थोड़ी सुधार की दिशा में चल रहे अमृतसर में भी 932 नए केस सामने आए हैं। यहां पर पाजिटिविटी दर 19.34 फीसद रही। इसके विपरीत फिरोजपुर में सबसे कम 56 केस सामने आए हैं। सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि 240 मरीज गंभीर अवस्था में वेंटीलटर पर है।

वहीं, बुधवार को 182 लोगों की मौत हुई। सबसे अधिक बठिंडा में 21 मौत हुईं और 692 पाजिटिव केस सामने आए। लुधियाना, पटियाला और संगरूर में 19-19, अमृतसर में 18 और मोहाली में 17 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा फाजिल्का में 10, जालंधर व मुक्तसर में नौ-नौ, पठानकोट में छह, होशियारपुर में सात, फरीदकोट, गुरदासपुर व कपूरथला में चार-चार, मोगा व एसबीएस नगर (नवांशहर) में तीन-तीन, फिरोजपुर व फतेहगढ़ साहिब में दो-दो और तरनतारन व मानसा में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई। राज्य में 24 घंटे के दौरान 6701 लोगों ने कोरोना को मात दी।

राज्य में छत्तबीड़, टाइगर सफारी 31 मई तक बंद

हैदराबाद के चिडि़याघर में आठ एशियाई शेरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य के चिडि़याघरों को 31 मई तक बंद रखने के फैसला लिया गया है। पटियाला के बनूड़ स्थित छतबीड़ का चिडि़याघर और लुधियाना के टाइगर सफारी को 31 मई तक पब्लिक के लिए बंद कर दिया है।

बनूड़ के चिडि़याघर के इंचार्ज नरेश महाजन ने बताया कि सोमवार को छुट्टी होती है। सरकार की हिदायत के मुताबिक पिछले कुछ समय से शनिवार व रविवार को इसे बंद किया जा रहा था। बाकी दिनों में रोजाना सुबह 9.30 से 11.30 बजे. दोपहर 12 से 2 बजे व शाम 2.30 से 4 बजे तक ही एंट्री थी। अब इसे 31 मई तक पक्के तौर पर बंद कर दिया है। यहां के सभी जानवर ठीक व तंदुरुस्त हैं।

कोविड से पहले जानवरों को खाना देने वाले मुलाजिम मास्क, ग्लवस, गम बूट व सेफटी सूट पहनकर उनके पास जाते हैं, ताकि कोई बीमारी जानवरों में न फैल सके। यहां पर शेर, टाइगर, लेपर्ड सहित जंगली बिल्ली प्रजाती के 40 जानवर हैं।उन्होंने बताया कि हाल ही में जारी हुई नई गाइडलाइन के मुताबिक जिन जानवरों को मांस दिया जा रहा है, उनका खाना पानी को 65 प्रतिशत तक उबालकर दिया जा रहा है। ऐसे में यह प्रयोग पिछले तीन दिनों से जारी है और वो फिलहाल सफल है। किसी भी जानवर को कोई दिक्कत पेश नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी