Invitational Golf Tournament: नरेश और गुड्डी मल्ही रहे विजेता, 175 गोल्फर्स ने लिया हिस्सा Chandigarh News

Invitational Golf Tournament में 175 से ज्यादा गोल्फर्स ने हिस्सा लिया। पुरुषों की 9 होल्स श्रेणी में नरेश गुलाटी ने 24 प्वाइंट्स के साथ जीत दर्ज की।

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:44 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:44 AM (IST)
Invitational Golf Tournament: नरेश और गुड्डी मल्ही रहे विजेता, 175 गोल्फर्स ने लिया हिस्सा Chandigarh News
Invitational Golf Tournament: नरेश और गुड्डी मल्ही रहे विजेता, 175 गोल्फर्स ने लिया हिस्सा Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। तीसरे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल से पहले माहौल बनाने के लिए को इन्विटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में सिविल सेना के अधिकारियों के अलावा तीनों सशस्त्र सेनाओं के 175 से ज्यादा गोल्फर्स ने हिस्सा लिया। पुरुषों की 9 होल्स श्रेणी में नरेश गुलाटी ने 24 प्वाइंट्स के साथ जीत दर्ज की और ब्रिगेडियर अवतार सिंह 22 प्वाइंट्स के साथ उपविजेता रहे।

महिला वर्ग में गुड्डी मल्ही 28 प्वाइंट्स के साथ विजेता और ज्योति गोसल बराबर प्वाइंट्स के साथ उपविजेता रहीं। हैंडीकैप 0-9 स्लॉट में टीनू बाजवा पहले स्थान पर रहे और कर्नल पीजेएस अटवाल उपविजेता बने। कर्नल आइएस बैंस 35 प्वाइंट्स के साथ विजेता और रविबीर एस ग्रेवाल उपविजेता रहे।

वाइस एडमिरल एचएस मल्ही ने हैंडीकैप 19-24 श्रेणी में 33 प्वाइंट्स के साथ जीत दर्ज की। सोना सिंह को ‘बेस्ट ग्रॉस लेडीज’ अवॉर्ड और ब्रिगेडियर एचपीएस ढिल्लों को ‘बेस्ट ग्रॉस जेंट्स’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस बार आर्मी लिटरेचर फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर को आयोजित होगा। इसके पहले 30 दिसंबर को दो दिवसीय मिलिट्री कार्निवल शुरू होगा। सात दिसंबर को ब्रेवहार्ट मोटरसाइकिल राइड करवाई जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी