सितंबर में शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों सहित 17 प्रिसिपल और हेडमास्टर होंगे रिटायर

पंजाब सर्विस रूल्स शुरू होने से शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 30 सितंबर तक पांच बड़े अधिकारियों सहित 17 प्रिसिपल और हेडमास्टर सेवानिवृत हो रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2020 06:07 AM (IST)
सितंबर में शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों सहित 17 प्रिसिपल और हेडमास्टर होंगे रिटायर
सितंबर में शिक्षा विभाग के पांच अधिकारियों सहित 17 प्रिसिपल और हेडमास्टर होंगे रिटायर

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़

पंजाब सर्विस रूल्स शुरू होने से शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 30 सितंबर तक पांच बड़े अधिकारियों सहित 17 प्रिसिपल और हेडमास्टर सेवानिवृत हो रहे है। जिसका सीधा असर विभाग की कार्यप्रणाली पर देखने को मिल सकता है। जुलाई 2021 में इंटरनेशनल एग्जाम पीसा भी चंडीगढ़ में ही होना है। मार्च के अंतिम सप्ताह में चंडीगढ़ ने पंजाब सर्विस रूल्स अडॉप्ट किए गए थे, जिसके बाद अब तक 11 अधिकारी, प्रिसिपल और हेडमास्टर रिटायर हो चुके हैं, 30 जून को गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-37बी की प्रिसिपल हरमीत कौर सेवानिवृत होंगी। सितंबर में कौन-कौन होंगे सेवानिवृत

नाम- पद का नाम

-राजेंद्र कौर- डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन

-अनुजीत कौर-डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल एजुकेशन

-मोनिका मैनी- डिप्टी डायरेक्टर अडल्ट एजुकेशन

-हरबीर आनंद- डिप्टी डीईओ-1

-अर्जुन देव- रजिस्ट्रार स्कूल एंड कॉलेज

-मंजीत कौर- प्रिसिपल जीएमएसएस स्कूल बहलाना

-सर्वजीत कौर- प्रिसिपल जीएमएसएस स्कूल सेक्टर-40

-मंजीत कौर, प्रिसिपल रायपुर खुर्द

-हरमेल सिंह भट्टी- हेडमास्टर जीएम स्कूल सारंग

-सुखविदर सिंह- हेडमास्टर जीएम स्कूल हल्लोमाजरा

-रविद्र कौर- हेडमास्टर जीएम स्कूल कजैहड़ी

-सत्यपाल- हेडमास्टर जीएम स्कूल सेक्टर-34

-राजदीप कौर- हेडमास्टर 31 जनवरी 2021 तक डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को छोड़ सेवानिवृत होंगे अन्य अधिकारी

पंजाब सर्विस रूल्स में बदलाव के बाद चंडीगढ़ में भी कई बड़े अधिकारी, प्रिसिपल और हेडमास्टर सेवानिवृत हो रहे हैं। 31 जनवरी 2021 तक डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन आरएस बराड़ को छोड़कर सारे मौजूदा अधिकारी सेवानिवृत हो जाएंगे। जनवरी 2021 में जिला शिक्षा अधिकारी अल्का मेहता, एडिशनल डायरेक्टर वोकेशनल एजुकेशन अनीता शर्मा, डिप्टी डीईओ-2 रविद्र कौर, जीएमएसएस स्कूल सेक्टर-8 की प्रिसिपल रंजना श्रीवास्तव भी रिटायर होंगी। इसके बाद कोई भी पुराना अधिकारी पद पर कार्यरत नहीं रहेगा। यह बनेंगे अधिकारी-

बड़े स्तर पर सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों के साथ प्रिसिपल की प्रमोशन होगी। जिनमें जीएमएसएस स्कूल सेक्टर-15 गवर्नमेंट स्कूल प्रिसिपल नीना कालिया, जीएमएसएस स्कूल मलोया प्रिसिपल कमलेश, सेक्टर-45 गवर्नमेंट स्कूल प्रिसिपल प्रभजोत, सेक्टर-33 गवर्नमेंट स्कूल प्रिसिपल बिदू, का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी