चंडीगढ़ के मनीमाजरा में होगी रामलीला प्रतियोगिता, ट्राईसिटी की 16 कमेटियां लेंगी भाग

प्रतियोगिता का आयोजन मनीमाजरा के द नेशनल एडी रामलीला क्लब के मंच पर होगा। इसमें कलाकारों के अलावा केवल जज ही आएंगे। इसके अलावा बाहरी लोगों को प्रतियोगिता में आने की अनुमति नहीं होगी। प्रतियोगिता को एक दिन के बजाए तीन दिन में पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:00 PM (IST)
चंडीगढ़ के मनीमाजरा में होगी रामलीला प्रतियोगिता, ट्राईसिटी की 16 कमेटियां लेंगी भाग
रतियोगिता में शहर की 16 रामलीला कमेटियां भाग लेगी जो कि अपनी-अपनी प्रतिभा को पेश करेंगी। (File Photo)

चंडीगढ़, [सुमेश ठाकुर]। प्रशासन की तरफ से शहर में रामलीला का आयोजन करने की अनुमति के बाद अब रामलीला प्रतियोगिता की भी अनुमति मिल गई है और इस बार प्रतियोगिता का अायोजन मनीमाजरा के द नेशनल एडी रामलीला क्लब के मंच पर होगा। इस प्रतियोगिता में शहर की 16 रामलीला कमेटियां भाग लेगी जो कि अपनी-अपनी प्रतिभा को पेश करेंगी। यह निर्णय सोमवार को हुई संयुक्त रामलीला संघ की तरफ से लिया गया।

जानकारी देते हुए मंच के प्रधान रोहित शर्मा ने कि प्रतियोगिता के लिए हमें जो अनुमति मिली है उसके भी कुछ नियम है। जिनका पालन हमें करना है। इसलिए हमने प्रतियोगिता एक दिन के बजाए तीन दिन में पूरा करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में कलाकारों के अलावा केवल जज ही आएंगे। इसके अलावा बाहरी लोगों को प्रतियोगिता में आने की अनुमति नहीं होगी।

यह रामलीला कमेटियों लेंगी भागः-

रामलीला प्रतियोगिता में शहर के अलावा ट्राईसिटी की रामलीला कमेटियां भी भाग लेगी।

1. लव कुश रामलीला सेक्टर-38 वेस्ट

2. रामलीला क्लब सूरजपुर

3. चंडीगढ़ रामलीला सेक्टर-22 चंडीगढ़

4. आरडी क्लब चंडी मंदिर पंचकूला

5. महा ऋषि वाल्मीकि रामलीला

6. जय सरस्वती रामलीला सेक्टर-24

7. अश्वनी बाल ड्रामाटिक क्लब सेक्टर-30

8. आदर्श रामलीला सेक्टर-17 पंचकूला

9. भारत नाटक क्लब

10. जय भारत रामलीला सेक्टर-26

11. मां दुर्गा रामलीला सेक्टर-56

12. नवयुग रामलीला सेक्टर-7 चंडीगढ़

13. आजाद ड्रामेटिक क्लब सेक्टर-20 चंडीगढ़

14. आदर्श रामलीला

15. धर्म रक्षक क्लब मनीमाजरा

16. द नेशनल एडी क्लब मनीमजरा

प्रशासन की अनुमति के बाद भी मंचन नहीं करने वाली रामलीलाएं लेंगी भाग

संयुक्त रामलीला मंच के सचिव परमजीत पम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अभी स्टेट पर मंचन करने वाली रामलीला कमेटियों के साथ मंचन नहीं करने वाली रामलीला कमेटियों भी भाग लेगी। परमजीत ने बताया कि कुछ रामलीला कमेटियों ने कम समय में तैयारी नहीं हो पाने या फिर कोरोना के कारण रामलीला नहीं करने का निर्णय लिया है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि प्रतियोगिता में सारे प्रबंध मंच की तरफ से किए जा रहे है सभी रामलीला कमेटियां प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी