पंजाब में आठ सैनिकों, पूर्व सांसद व डिप्टी मेयर समेत 155 नए कोरोना मरीज मिले, पांच और माैतें

पंजाब में काेरोना से पांच और लोगों की मौत हो गई है। राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 201 हो गई। इसके साथ ही आठ सैनिक व एक पूर्व सांसद सहित 155 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:10 AM (IST)
पंजाब में आठ सैनिकों, पूर्व सांसद व डिप्टी मेयर समेत 155 नए कोरोना मरीज मिले, पांच और माैतें
पंजाब में आठ सैनिकों, पूर्व सांसद व डिप्टी मेयर समेत 155 नए कोरोना मरीज मिले, पांच और माैतें

चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस कोविड-19 (Covid-19) का कहर कम नहीं हाे पा रहा है। राज्‍य मेंं कोरोना ने पांच और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 201 हो गई है। राज्‍य में आठ सैनिेकों, एक पूर्व सांसद और पटियाला के सीनियर डिप्‍टी मेयर स‍हित 155 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

तीन महीने में हुई थी सौ मौतें, 200 पार होने में लगे सिर्फ 21 दिन

अमृतसर के संत एवेन्यू निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति व गेट हकीमां निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई। लुधियाना में 60 वर्षीय महिला, पठानकोट में 84 वर्षीय बुजुर्ग, जबकि संगरूर में 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। राज्य में दस दिनों में 48 लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों का आंकड़ा 100 तक पहुंचने में 94 दिन यानी तीन महीने से भी ज्यादा का समय लगा था, लेकिन 100 से 200 तक पहुंचने में सिर्फ 21 दिन ही लगे। प्रदेश में हुई है। कोरोना से मरने की रफ्तार तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है। 

स्वस्थ होने की दर 71 फीसद से कम होकर 68 फीसद पहुंची

वहीं, राज्य में 155 नए पॉजिटिव केस आए। लुधियाना में सबसे ज्यादा 31 केस आए। जालंधर में कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी समेत 30 लोग संक्रमित पाए गए। मोहाली में 26 व अमृतसर और पटियाला में 22-22 केस आए। पटियाला में सीनियर डिप्टी मेयर जोगिंदर सिंह योगी भी संक्रमित पाए गए हैं।

बठिंडा में आठ सैनिकों समेत दस और लोग पॉजिटिव मिले हैं। अन्य जिलों में 14 केस आए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी काफी कमी आ गई है। एक समय पंजाब में मरीजों के ठीक होने की दर 71 फीसद से ऊपर चली गई थी, जो अब कम होकर 68 पहुंच गई है।

कोरोना मीटर

कुल केस/प्रति दस लाख- 7831/279.67

कुल सक्रिय केस/प्रति दस लाख- 2238/79.92

कुल स्वस्थ हुए/प्रति दस लाख- 5392/192

कुल मृत्यु/प्रति दस लाख- 201/7.17

कुल टेस्ट/प्रति दस लाख- 3,95,185/13874

---

24 घंटे में

कुल केस: 155

कुल सक्रिय केस: -203

कुल स्वस्थ हुए: 352

कुल मृत्यु: 05

कुल टेस्ट: 6691

यह भी पढें: राफेल अंबाला से इसी माह से भरेगा उड़ान, पार्ट्स आने शुरू, एयरबेस पर नए हैंगरों का


यह भी पढें: स्‍ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर मजदूर की बेटी ने किया कमाल,10वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट

यह भी पढें: तीन बे‍टियों के जज्‍बे से लोग अभिभूत, कोराेना संकट पिता का बन गईं संबल


यह भी पढें: कमाल का घोटाला, लाहौर तक आटा पहुंचाने के लिए बिछाई रेल लाइन गायब

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी