ट्राईसिटी में कोरोना से मौत का नया रिकार्ड, एक दिन में गई 38 की जान

कोरोना संक्रमण लगातार घातक साबित होता जा रहा है। शहर में बुधवार को 14 संक्रमितों की मौत हो गई। यह अब तक एक दिन में कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:25 AM (IST)
ट्राईसिटी में कोरोना से मौत का नया रिकार्ड, एक दिन में गई 38 की जान
ट्राईसिटी में कोरोना से मौत का नया रिकार्ड, एक दिन में गई 38 की जान

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण लगातार घातक साबित होता जा रहा है। शहर में बुधवार को 14 संक्रमितों की मौत हो गई। यह अब तक एक दिन में कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जबकि 817 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 494 पुरुष और 323 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई।

बीते 24 घंटे में 3,712 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। 610 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। चंडीगढ़ में एक्टिव केस आठ हजार के पार

शहर में कोरोना एक्टिव केस आठ हजार के पार चले गए हैं। इस समय 8,363 कोरोना एक्टिव मरीजों का होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 4,23,313 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग कर चुका है। टेस्टिग में इनमें से 3,75,400 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 46,793 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 37,898 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकारी अस्पताल में 116 और प्राइवेट में 10 बेड खाली

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर के तमाम प्राइवेट हॉस्पिटल में स्थित कोविड वार्ड में इस समय 10 बेड खाली हैं। जानकारी के मुताबिक ईडन हॉस्पिटल में दो बेड, संतोख हॉस्पिटल में चार और केयर पार्टनर हॉस्पिटल में चार बेड खाली है। जबकि सिटी हॉस्पिटल, लैंड मार्क हॉस्पिटल और मुकुट हॉस्पिटल में स्थित कोविड वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है। शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों में बनाए गए कोविड वार्ड में 116 बेड खाली हैं। पीजीआइ में इस समय 37, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में 57, साउथ केंपस सेक्टर 48 में 16 और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में छह बेड खाली है। मोहाली में एक दिन में मिले 1056 पॉजिटिव केस

जासं, मोहाली : जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। बुधवार को 1056 पॉजिटिव मामले सामने आए। जबकि 1002 ने कोविड को मात दी है। हैरानी बात यह है कि कोरोना के कारण बुधवार को 17 संक्रमितों की मौत हो गई।

डेराबस्सी में 128, ढकौली में 270, लालडू में 8, बूथगढ़ 36, घडूआ में 84, खरड़ में 125, कुराली में 26, बनूड़ 17 और मोहाली में 362 मामले मिले। मोहाली में अब तक 50988 पॉजिटिव केस मिले है। जबकि 41636 ने महामारी को मात दी है। पंचकूला में सात की मौत, 736 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि

जासं, पंचकूला : जिले में कोरोना संक्रमण के पिछले सभी रिकॉर्ड बुधवार को टूट गए। जहां एक ओर संक्रमितों की मौत के मामले बढ़ गए, वहीं नए मरीजों की संख्या में भी रिकार्ड इजाफा हुआ। जिले में बुधवार को सात संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में सेक्टर-12 निवासी 47 वर्षीय महिला, सेक्टर- 8 निवासी 54 वर्षीय महिला, सेक्टर-21 निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, सेक्टर-15 निवासी 67 वर्षीय महिला, कालका निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-8 निवासी 52 वर्षीय महिला, टिपरा निवासी 35 वर्षीय युवक शामिल हैं।

जिले में बुधवार को कोरोना के 736 नए मरीज मिले। इस बीच दो स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित मिले। अब तक जिले में 31593 मरीज कोरोना वायरस की चपेट मे आ चुके हैं। वहीं 20344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 270 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को जिले 2200 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। 2609 - नए केस मिले ट्राईसिटी में

817 - नए केस मिले चंडीगढ़ में चंडीगढ़ :

8,363 - एक्टिव केस

532 - अब तक मौत पंचकूला :

2597 - एक्टिव केस

234 - अब तक मौत मोहाली :

8701 - एक्टिव केस

651 - अब तक मौत

chat bot
आपका साथी