बीएसएनएल एसडीओ के आवास से चांदी के 14 सिक्के और नकदी चोरी

सेक्टर-43 स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में कार्यरत एसडीओ के सरकारी आवास का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपित ने दिनदहाड़े चोरी कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:31 PM (IST)
बीएसएनएल एसडीओ के आवास से चांदी के 14 सिक्के और  नकदी चोरी
बीएसएनएल एसडीओ के आवास से चांदी के 14 सिक्के और नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

सेक्टर-43 स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में कार्यरत एसडीओ के सरकारी आवास का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपित ने दिनदहाड़े चोरी कर लिया। घर से 14 चांदी के सिक्के और 20 हजार नकदी चोरी हुआ। वारदात के समय एसडीओ और उनकी पत्नी दोनों ड्यूटी पर गई थी। सूचना पाकर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

शिकायतकर्ता एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-34 स्थित आफिस में बैठते हैं। जबकि, उनकी पत्नी भी जॉब करती है। रोजाना की तरह वीरवार सुबह दोनों ड्यूटी पर चले गए थे। शाम को वापस आकर देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जांच करने पर मिला कि अज्ञात आरोपितों चोरी कर भागे है। जिसमे चांदी के सिक्के और नकदी था। वेरका बूथ में नकदी, देसी घी और सामान चोरी

वहीं मलोया स्थित वेरका बूथ में देर रात आरोपित ताला तोड़कर चोरी कर भागे है। शिकायतकर्ता वेरका बूथ मालिक रजनीश ने बताया कि आरोपित 10 हजार नकदी, देसी घी, नमकीन, बिस्किट के पैकेट सहित अन्य खाने का सामान चोरी कर भागे है। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात करने वाले दोनों आरोपित अलसुबह पौने तीन बजे चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है। युवक का पर्स सहित नकदी चोरी

सेक्टर-15 स्थित निर्माणाधीन मकान में युवक विवेक सिक्का का पर्स चोरी हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पर्स में 18 हजार रुपये नकदी थे। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

chat bot
आपका साथी