पंजाब में काेराेना ने ली 13 और लोगों की जान, मृतकों की कुल संख्‍या चार हजार के पार

पंजाब में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना वायरस से अब तक मारे गए लोगों की संख्‍या चार हजार से अधिक हो गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:55 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:55 AM (IST)
पंजाब में काेराेना ने ली 13 और लोगों की जान, मृतकों की कुल संख्‍या चार हजार के पार
पंजाब में कोरोना से मारे गए लोगों की संख्‍या चार हजार से पार हो गई ह‍ै।

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस के कारण मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 13 लोगों की मौत हो गई। इसकेे साथ ही राज्‍य में कोरोना से मारे गए लोगाें की संख्‍या चार हजार से अधिक हो गई है। राज्य में अब तक 4006 लोग कोरोना के कारण मौत का शिकार बने हैं।

पिछले 24 घंटे के दौारान लुधियाना जिले में 77 लोगों समेत राज्य में 440 पाए गए संक्रमित

वैसे राज्‍य में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या में कमी का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी तक इस पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लग पाया है। अब भी राज्य में प्रतिदिन औसत 400 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान भी 440 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।  राज्य में कुल 1,29,932 मरीजों में से 1,22,256 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 3670 लोग अब भी कोरोना की चपेट में आने के कारण अपना इलाज करवा रहे हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा 77 मरीज लुधियाना जिले में संक्रमित पाए गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि लुधियाना में एक भी मौत नहीं हुई। इसी तरह बठिंडा में 55, मोहाली में 49, अमृतसर में 41 और जालंधर जिले में 39 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दस जिले ऐसे भी हैं जहां शनिवार को यह आंकड़ा दहाई से भी कम रहा है।

अमृतसर जिले में सबसे ज्यादा तीन लोगों ने दम तोड़ा

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौतों के आंकड़े पर गौर करें तो सबसे ज्यादा तीन मौतें अमृतसर जिले में हुई हैं। इसके अलावा पटियाला, बठिंडा, रूपनगर में दो-दो लोग कोरोना के शिकार बने हैं। 22 में से 14 जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है।

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में- 1,29,932/440

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 3,670/-94

कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में-

1,22,256/521

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 4,006/13

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 2457574/24,441  

यह भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर पंजाब में सियासी जंग जारी, सुखबीर ने पूछे चार सवाल तो कैप्‍टन का पलटवार

यह भी पढ़ें: अमृतसर में चर्च में कांग्रेस नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत और भाई घायल


यह भी पढ़ें: क्‍या पंजाब में केंद्रीय कृषि कानून होंगे बेअसर, जानिये राज्‍य सरकार के बिलों व केेंद्र के कानूनों में अंतर


यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू का फिर पंजाब सरकार पर हमला, कहा- MSP नहीं दे सकते तो माफिया राज बंद करो

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी