चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना परमिशन बाहर घूमने वाले 11 लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान बाहर घूमने वाले अलग-अलग जगह से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। कर्फ्यू के दौरान कानूनी कार्रवाई करने के मामले में सेक्टर-11 थाना सेक्टर-26 थाना सेक्टर-31 थाना मौलीजागरां इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-49 सेक्टर-17 थाना मलोया थाना पुलिस शामिल है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:35 PM (IST)
चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना परमिशन बाहर घूमने वाले 11 लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू के दौरान बिना परमिशन बाहर घूमने वाले 11 लोग गिरफ्तार।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू नाइट कर्फ्यू की लोग जमकर धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। गैरजिम्मेदार लोगों की वजह से संक्रमण कम नहीं हो रहा है। ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस भी इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है। 

पुलिस ने अलग-अलग जगह से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। कर्फ्यू के दौरान कानूनी कार्रवाई करने के मामले में सेक्टर-11 थाना, सेक्टर-26 थाना, सेक्टर-31 थाना, मौलीजागरां, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-49, सेक्टर-17 थाना, मलोया थाना पुलिस शामिल है।

कोरोना कर्फ्यू में सिर्फ इन्हें रहेगी छूट

लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी, इमरजेंसी, नगर निगम स्टाफ, एग्यूक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, पुलिस, मिलिट्री, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ, इलेक्ट्रिसिटी, फायर, एक्रीडिटेटिड मीडिया पर्सन, कोविड ड्यूटी में लगी गवर्नमेंट मशीनरी को आइडेंटिटी कार्ड दिखाने पर ही आवाजाही की मंजूरी होगी।

-हॉस्पिटल, केमिस्ट शॉप और एटीएम 24 घंटे खुल सकते हैं।

-गर्भवति महिला और मेडिकल हेल्थ सर्विसेज के लिए हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को छूट रहेगी।

शॉप केवल होम डिलिवरी के लिए खुलेंगी

आवश्यक सामान से जुड़ी शॉप और वेंडर जो दूध, ग्रॉशरी, फल-सब्जी, डेयरी एंड मिल्क बूथ, मीट एंड फिश, बेकरी को मंजूरी रहेगी ।लेकिन यह केवल दो बजे तक होम डिलिवरी कर सकते हैं। कोई व्यक्ति खुद घरों से बाहर निकलकर सामान लेने नहीं जा सकता।

-रेस्टोरेंट, ईटिंग प्लेस, होटल फूड ज्वाइंट, मॉल में बने फूड ज्वाइंट होम डिलिवरी के लिए रात 9 बजे तक खुल सकते हैं। होम डिलिवरी स्टाफ को होटल-रेस्टोरेंट द्वारा जारी आईडी कार्ड के आधार पर ही जाने की मंजूरी रहेगी।

वहीं, मैरिज ऑर्गेनाइजर्स अन्य व्यक्ति जिन्हें कफ् र्यू मूवमेंट पास चाहिए वह फोन नंबर- 01722700076, 01722700341 पर संपर्क कर जारी करा सकते हैं। www.admser.chd.nic.in/dpc पर विजिट कर ऑनलाइन भी पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। एचसीएस प्रद्द्युमन और आरएलओ संजीव कोहली को पास जारी करने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी