दो दिन तक कर सकते हैं आइटीआइ में दाखिले के आवेदन

राज्य में सभी सरकारी ओद्योगिक सिखलाई संस्थाएं 21 सितंबर से खुल गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:12 PM (IST)
दो दिन तक कर सकते हैं आइटीआइ में दाखिले के आवेदन
दो दिन तक कर सकते हैं आइटीआइ में दाखिले के आवेदन

जासं, बठिडा : राज्य में सभी सरकारी ओद्योगिक सिखलाई संस्थाएं 21 सितंबर से खुल गई हैं। इनमें दाखिले लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए पंजाब सरकार ने एक ओर मौका दिया है। इसके तहत चौथी काउंसलिग के द्वारा सीधा दाखिला शुरू हो रहा है। ओद्योगिक सिखलाई विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जिन विद्यार्थियों के 8वीं या 10वीं क्लास के जिन विद्यार्थियों को अभी तक दाखिला नहीं मिला, वह 29 व 30 सितंबर को दोपहर 1 बजे तक आईटीआई में पहुंच कर अप्लाई कर सकते हैं। जबकि इन कोर्सों में दाखिले संबंधी जानकारी आईटीआई की वेबसाइट या फोन नंबर 0172-5022357 से हासिल की जा सकती है। इसके अलावा राज्य की सरकारी आइटीआइ में एससी कैटेगरी के शिक्षार्थियों के लिए ट्रेनिग मुफ्त है। मगर उनके मां बाप की सालाना आमदन 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। जबकि बाकी विद्यार्थी मौके पर 1200 रुपये फीस भर कर दाखिला ले सकते हैं तो बाकी की फीस तीन किश्तों में 750 रुपये प्रति किश्त के हिसाब से देनी होगी। इसी प्रकार प्राइवेट ओद्योगिक सिखलाई संस्थाओं में इंजीनियरिग व नॉन इंजीनियरिग ट्रेड के लिए यह फीस क्रमवार 19,312 व 12,875 रुपये है। वहीं राज्य में बहुत सारी आईटीआई ने उच्च ओद्योगिक इकाइयों के साथ तालमेल कर डीएसटी स्कीम के अधीन कोर्स शुरू किए हैं। एक कोर्स में विद्यार्थी पहले 6 महीने आईटीआई में पढ़ाई करेगा तो पिछले 6 महीने इंडस्ट्री में प्रैक्टिकल सिखलाई करेगा।

chat bot
आपका साथी