भाजपा नेताओं ने थाने में दी शिकायत

व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को भाजपा नेताओं ने लिखित शिकायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:05 PM (IST)
भाजपा नेताओं ने थाने में दी शिकायत
भाजपा नेताओं ने थाने में दी शिकायत

जासं,बठिडा: भगवान श्रीराम व माता सीता देवी की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने और उसके साथ आपत्तिजनक शब्दावली लिखने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शनिवार को भाजपा नेताओं ने लिखित शिकायत दी। थाना कोतवाली के प्रभारी को दी शिकायत में भाजपा नेता रवि मौर्य, मनीष शर्मा, अश्वनी शुक्ला, संजीव शर्मा, मनोज सिगला, मणिकांत सिगला ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। स्कूल में स्कालरशिप परीक्षा आयोजित सेक्रेड सौल्ज स्कूल कोड़ीवाडा द्वारा पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिसिपल उपासना सभ्रवाल ने कहा कि स्कूल द्वारा हर वर्ष स्कालरशिप परीक्षा करवाई जाती है, जिससे बच्चों का आत्मविशवास व हौसला बढ़ता है।परीक्षा में बढि़या अंक लेने वाले बच्चों को स्कूल स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। 12 की महारैली को लेकर ठेका मुलाजिमों ने की कन्वेंशन ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा की ओर से विभिन्न ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने तथा अन्य मांगों को लेकर 12 मार्च को पटियाला में की जा रही राज्य स्तरीय महारैली की तैयारी के तौर पर शुक्रवार को चिल्ड्रन पार्क में जिला स्तरीय कन्वेंशन की गई। जगरूप सिंह लहरा, गुरविदर सिंह पन्नू, वीरेंद्र सिंह बीबीवाला, जगजीत सिंह भंगू, खुशदीप सिंह, संदीप खान, मलकीत सिंह आदि ने कहा कि समूह विभागों के निजीकरण की नीति तथा पुनर्गठन की आड़ में बड़े स्तर पर पदों का खात्मा किया जा रहा है। ठेका मुलाजिमों की छंटनियां की जा रही हैं। इस मौके टीएसीयू के जिला प्रधान सतेंद्र सिंह, बलजिदर सिंह मान, हरजिदर सिंह बराड़ आदि नेताओं ने भी समूह विभागों के ठेका कर्मचारियों को मोर्चे में शामिल होकर संघर्ष में पहुंचने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी