विश्व निषेध तंबाकू विरोधी दिवस मनाया

तलवंडी साबो में एसएमओ डॉ. गुरजीत सिंह की अगुआई में विश्व निषेध तंबाकू विरोधी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:50 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:50 PM (IST)
विश्व निषेध तंबाकू विरोधी दिवस मनाया
विश्व निषेध तंबाकू विरोधी दिवस मनाया

संसू, तलवंडी साबो : शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल तलवंडी साबो में एसएमओ डॉ. गुरजीत सिंह की अगुआई में विश्व निषेध तंबाकू विरोधी दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसआइ मदन लाल ने संबोधित करते हुए कहाकि तंबाकू का सेवन हमारे समाज में बहुत तेजी से फैल रहा हैं। उन्होंने बताया कि इसका इलाज मरीज को लगातार और लंबे समय तक करवाना पड़ता हैं। उन्होंने कहाकि जागरुकता पैदा करके इसको रोका जा सकता हैं। इस दौरान अमनदीप सिंह ने कहाकि बच्चे बड़ों को देखकर बीडी, सिगरेट, जर्दा आदि का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हो जाते हैं। लोगों को चाहिए कि बच्चों के सामने तंबाकू के किसी भी पदार्थ का इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने बताया कि तंबाकू छोड़ना बहुत ही आसान है। सभी सरकारी अस्पतालों में इसका इलाज मुफ्त किया जाता हैं और आजकल ऐसी दवाइयां भी मार्केट में मिलती हैं जिनके इस्तेमाल से इसको आसानी से छोड़ा जा सकता हैं। इस मौके गुरप्रीत सिंह लाली, गुरसेवक सिंह, कुलदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी