रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा महिला ने पड़ोसी से ठगे तीन लाख रुपये

एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:08 PM (IST)
रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा महिला ने पड़ोसी से ठगे तीन लाख रुपये
रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा महिला ने पड़ोसी से ठगे तीन लाख रुपये

जासं,बठिडा: रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देते हुए फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना केनाल कालोनी पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को छिदर कौर निवासी मुल्तानियां रोड ने शिकायत दी कि उसका बेटा संदीप सिंह नौकरी की तलाश कर रहा था। उसके पड़ोस में रहती महिला कर्मजीत कौर ने उसे बताया कि वह उसके लड़के को रेलवे विभाग में नौकरी दिलवा सकती है। उसकी रेलवे में जान पहचान है। वह उसके झांसे में आ गई। बेटे को नौकरी पर लगवाने के लिए उसने कुछ किश्तों में आरोपित महिला को करीब तीन लाख रुपये दे दिए। इसके काफी समय बाद भी उसके लड़के को नौकरी नहीं दिलाई तो उसने आरोपित महिला से पैसे वापस मांगे। उक्त महिला ने उन्हें एक नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि उसके बेटे की नौकरी लग गई है। जब उन्होंने उक्त पत्र लेकर संबंधित विभाग प्रमुख से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से इस तरह का कोई लेटर व नौकरी नहीं निकाली गई है। इसके बाद न तो महिला ने उनसे संपर्क किया और न ही उनके पैसे लौटाए। क‌र्फ्यू में दुकानें खोलने वाले पांच दुकानदार गिरफ्तार जिला पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान दुकानें खोलकर सामान बेचने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। हालांकि बाद में सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। थाना कैंट पुलिस के एएसआइ कुलविदर सिंह ने बताया कि आरोपित दर्शन कुमार निवासी चंदसर बस्ती क‌र्फ्यू के दौरान करियाना की दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहा था व दुकान में भीड़ कर रखी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसी तरह थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह ने बताया कि गांव जय सिंह वाला में कुछ दुकानदार दुकानें खोलकर डीसी के आदेशों का उल्लंघना कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित सीताराम, गुरजंट सिंह, काला सिंह, ठाना सिंह निवासी गांव जय सिंह वाला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी