अब केवल मुख्य अनाज मंडियों में ही होगी गेहूं खरीद

राज्य सरकार की ओर से अब आठ मई से प्रदेश की केवल मुख्य अनाज मंडियों में ही गेहूं की खरीद की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:36 PM (IST)
अब केवल मुख्य अनाज मंडियों में ही होगी गेहूं खरीद
अब केवल मुख्य अनाज मंडियों में ही होगी गेहूं खरीद

सुभाष चंद्र, बठिडा

राज्य सरकार की ओर से अब आठ मई से प्रदेश की केवल मुख्य अनाज मंडियों में ही गेहूं की खरीद की जाएगी। हालांकि अभी यह खरीद 31 मई तक चलनी है, लेकिन मार्केट कमेटी की मुख्य मंडियों को छोड़कर देहात के अन्य सभी स्थायी व अस्थायी केंद्रों पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश पंजाब मंडी बोर्ड के संयुक्त सचिव एचएस बराड़ की तरफ से जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के बाद संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, एसएएस नगर तथा लुधियाना के देहाती खरीद केंद्रों पर बीते बुधवार से खरीद बंद कर दी गई है, जबकि बठिडा जिले में वीरवार से खरीद बंद हो गई है। संयुक्त सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब सब यार्डों में गेहूं की आवक बहुत कम हो गई है। इसलिए यह मंडी बंद करने का फैसला लिया गया। निर्धारित तिथियों के बाद न तो किसानों को कोई पास जारी किया जाए और न ही उनकी गेहूं की आवक को स्वीकार किया जाए। जिले में अब तक नौ लाख मीट्रिक टन की हुई खरीद

बठिडा जिले में इस साल करीब 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने का अनुमान लगाया गया है, जिसमें से करीब नौ लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इसकी लगभग खरीद भी की जा चुकी है। करीब दो लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक अभी होनी बाकी है। उधर, राज्य सरकार की अपनी दलीलों के बावजूद किसान संगठनों की तरफ से खरीद बंद करने के फैसले का विरोध किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) के सरूप सिंह सिद्धू का कहना है कि देहात की सभी मंडियों में बारदाने और लिफ्टिग की समस्या के कारण अनेक किसानों ने गेहूं को अपने घरों में रखा हुआ है। वह मंडियां खाली होने के इंतजार में हैं, लेकिन अब उन्हें अपना गेहूं बेचने की लिए दूर की मुख्य मंडियों में जाना पड़ेगा। सरकार को अभी कुछ दिन और खरीद केंद्र चलते रखने चाहिए थे। वहीं जिला मंडी बोर्ड अधिकारी प्रीतकंवर सिंह बराड़ ने कहा कि अब केवल मुख्य यार्डों में ही गेहूं की खरीद की जाएगी। बठिडा में अब सिर्फ इन मंडियों में होगी खरीद

बठिडा जिले में अब केवल बठिडा, तलवंडी साबो, मौड़ मंडी, संगत मंडी, भुच्चो मंडी, भगता भाईका, नथाना, गोनियाना मंडी, रामां मंडी और रामपुरा फूल में ही 31 मई तक गेहूं की खरीद होगी।

chat bot
आपका साथी