वीकेंड लाकडाउन: बाजार बंद, सड़कों पर रही आवाजाही

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को वीकेंड लाकडाउन घोषित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 10:25 PM (IST)
वीकेंड लाकडाउन: बाजार बंद, सड़कों पर रही आवाजाही
वीकेंड लाकडाउन: बाजार बंद, सड़कों पर रही आवाजाही

जागरण संवाददाता, बठिडा: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को वीकेंड लाकडाउन घोषित किया है। शनिवार को पहले दिन शहर के सभी बाजार बंद रहे, सड़कों पर आवाजाही काफी दिखाई पड़ी। मेडिकल, दूध, डेयरी जैसी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें एवं अस्पताल आम दिनों की तरह खुले रहे। सरकारी और प्राइवेट बसें भी चलती रहीं। हालांकि उनमें सवारियां बहुत कम दिखीं। लोगों ने अपने घरों से निकलने से गुरेज करने को ही तरजीह दी। इस पुलिस ने विभिन्न जगह नाके लगाकर वाहन चालकों को रोककर उनसे घर से निकलने का कारण पूछा। बिना वजह घर से निकले लोगों को वापस घर भेजा। जिला मानसा में बंद रहे सभी बाजार कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए वीकेंड लाकडाउन पर जिला मानसा के सभी शहर पूर्ण रूप से बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। लाकडाउन के दौरान कुछ जरूरी सेवाओं की दुकानें ही खुलीं। लोगों में कोरोना महामारी को लेकर डर का माहौल आम देखने को मिल रहा है, जिसके चलते लोग भी घरों से कम ही निकले। रामा मंडी में शटर डाउन कर बेचते रहे सामान कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पंजाब में लगाए गए वीकेंड लाकडाउन का रामा मंडी में खास असर नहीं दिखा। दुकानदार दुकानों के शटर डाउन कर ग्राहकों को सामान बेचते नजर आए। बाजारों में अधिकतर दुकानें खुली रहीं, जिन पर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं रामा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमिदर सिंह सेखों ने कहा कि वीकेंड लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह मामले की जांच जरूर करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी