ऑनलाइन वेबिनार में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर चुनाव के संबंध में वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:33 PM (IST)
ऑनलाइन वेबिनार में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए
ऑनलाइन वेबिनार में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए

संस, बठिडा : बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर चुनाव के संबंध में वेबिनार करवाया गया। इस दौरान खेतीबाड़ी अर्थशास्त्री व पद्म भूषण अवार्डी प्रो. सरदारा सिंह जौहल, नई दिल्ली जेएनयू के चेयर प्रो. चंदर मोहन, बाबा फरीद के चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल व डिप्टी डायरेक्टर बीडी शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस वेबिनार में विद्यार्थियों के अलावा, अभिभावकों व प्रिसिपलों ने भाग लिया। इस दौरान प्रो. सरदारा सिंह जौहल ने अपने निजी अनुभाव सांझे करते हुए कहा कि वह अर्थ शास्त्री कैसे बने। सीनियर वैज्ञानिक चंदर मोहन ने भी डीएसटी भारत सरकार की तरफ से साइंस विषय के विद्यार्थियों किए जाते प्रयासों के बारे में बताया कि पंजाब स्टेट साइंस कौंसिल व चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस व विज्ञान ज्योति प्रोग्रामों से विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया जाता है। चेयरमैन गुरमीत सिंह ने कहा कि एक अच्छा अध्यापक ही सच्चा काउंसलर बन विद्यार्थियों के सही करियर चुनाव में मदद करता है। उन्होंने बताया कि वेबिनार करियर कांउसलिग के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा बताया कि करियर काउंसलिग के लिए ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाता है, जोकि विद्यार्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी