सीबीएसई की प्री-बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से सरकारी व निजी स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:04 PM (IST)
सीबीएसई की प्री-बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से
सीबीएसई की प्री-बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से

संस, बठिडा: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से सरकारी व निजी स्कूलों में प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं। स्कूल खुलने के बाद परीक्षाओं के मद्देनजर आनलाइन के साथ-साथ आफलाइन पढ़ाई भी करवाई जा रही है ताकि इससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं में कोई दिक्कत न हो। वहीं अब सेंट्रल बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से भी प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में कमजोर विद्यार्थियों को ढूंढ़ कर उनकी स्पेशल क्लास लगाई जाएगी। ये परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू हो रही हैं। विद्यार्थियों को स्कूल बुलाकर करवाई जाएगी तैयारी

सीबीएसई की ओर से फैसला लिया गया है कि प्री-बोर्ड के लिए सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में पांच फरवरी से परीक्षाएं होंगी। इस दौरान सभी कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित किया जाएगा और उन छात्रों को अलग से विशेष क्लास लगाकर पढ़ाया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं के लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। बोर्ड के इस फैसले के बाद स्कूलों ने पूरी तैयारी कर ली है। प्री-बोर्ड में कम अंक लाने वाले छात्रों को स्कूल बुलाकर अलग से पढ़ाया जाएगा। हालांकि पहले भी कमजोर छात्रों को स्कूल में बुलाया जाता है, लेकिन इस बार स्कूलों में आनलाइन कक्षा के कारण ज्यादातर छात्र ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए हैं। प्रैक्टीकल विषयों को समझने में आई दिक्कत

कोरोना काल में लगाए गए लाकडाउन के कारण पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। हालांकि विद्यार्थियों को स्कूलों की ओर से आनलाइन पढ़ाया गया है, लेकिन कुछ विषय हैं, जिनको लेकर विद्यार्थियों में असमंजस है। खासकर मैथ्स और साइंस जैसे प्रैक्टीकल विषयों को वे समझ नहीं पाए हैं। पहले स्कूलों में मैथ्स साइंस जैसे विषयों को लेकर अलग से मुकाबले करवाए जाते थे ताकि विद्यार्थी ऐसे विषयों में आगे जाने के लिए उत्साहित हो सकें, लेकिन लाकडाउन के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसलिए पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों की विशेष क्लास लगाकर उनकी शंकाएं दूर की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी