गंदा पानी लेकर कार्यसाधक अफसर के पास पहुंचे लोग बोले, यह पानी पीकर दिखाएं

पानी गंदा आने से परेशान स्थानीय शहीद भगत सिंह कालोनी के लोगों ने नगर कौंसिल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:02 PM (IST)
गंदा पानी लेकर कार्यसाधक अफसर के पास पहुंचे लोग बोले, यह पानी पीकर दिखाएं
गंदा पानी लेकर कार्यसाधक अफसर के पास पहुंचे लोग बोले, यह पानी पीकर दिखाएं

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: गत कई दिन से कालोनी में वाटर व‌र्क्स का पानी गंदा आने से परेशान स्थानीय शहीद भगत सिंह कालोनी के लोगों ने नगर कौंसिल कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ह्यूमन राइट्स कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश करकरा तथा पूर्व पार्षद सोनाली मित्तल की अगुआई में लोग अपने घरों में आने वाला गंदा पानी बोतलों में भरकर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अधिकारी से उक्त पानी पीने का आग्रह किया। कहा कि हम तीन हफ्ते से यह पानी पी रहे हैं, अब आप इसे पीकर दिखाएं कि क्या यह पीने लायक है।

उन्होंने कहा कि वे गत करीब तीन सप्ताह से गंदा पानी पी रहे हैं। ऐसे में नगर कौंसिल अधिकारियों को एक बार यह पानी पीने में क्या आपत्ति है? लोगों ने कहा कि गंदे पानी के कारण कालोनी के लोग बीमार हो रहे हैं। एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना, डेंगू, मलेरिया इत्यादि बीमारियों से बचाव के लिए लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। वहीं दूसरी और कौंसिल अधिकारियों की लापरवाही से कालोनी में दस्त, हैजा तथा अन्य गंभीर बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। कौंसिल अधिकारियों के समक्ष कई बार गुहार लगाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए कार्यसाधक अधिकारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। रजनीश करकरा, सोनाली मित्तल, सोनिया करकरा, हीरा जिदल, प्रिस शर्मा, रिशु, दर्शन जिदल इत्यादि ने अगले दो दिन में समस्या का समाधान न होने पर नगर कौंसिल कार्यालय के प्रांगण में धरना लगाने की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी