दस दिन से टूटी पाइप से बर्बाद हो रहा पानी

हनुमान मंदिर के पास वाटर सप्लाई की पाइप लाइन पिछले करीब दस दिनों से टूटी पड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:07 PM (IST)
दस दिन से टूटी पाइप से बर्बाद हो रहा पानी
दस दिन से टूटी पाइप से बर्बाद हो रहा पानी

जासं, बठिडा : बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे से आइटीआइ चौक को मिलाने के लिए नई बनाई जा रही रिग रोड पर कैंट के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर के पास वाटर सप्लाई की पाइप लाइन पिछले करीब दस दिनों से टूटी पड़ी है। इस टूटी हुई पाइप से हर रोज सुबह और शाम को हजारों लीटर पानी बर्बाद होकर रह जाता है। लेकिन संबंधित विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। योग गुरू के तौर पर विख्यात राधे श्याम बांसल ने बताया कि वह इस रोड पर सुबह और शाम को अकसर सैर करने के लिए जाते हैं। इस दौरान पानी की सप्लाई का भी समय होता है। धोबीआना बस्ती और हनुमान मंदिर के नजदीक नई बन रही रिग रोड के साथ वाटर सप्लाई की पाइप लाइन डाली हुई है, जोकि क्रैक हुई पड़ी है। इस क्रैक पाइप से जब भी पानी की सप्लाई का समय होता है तो बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद होकर रह जाता है। राधे श्याम ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया है कि उन्होंने वाटर सप्लाई विभाग को इसकी शिकायत भी की है, लेकिन इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि आज पानी को बचाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी लिए ही कहा जाता है कि जल है तो कल है। एक तरफ अनेक लोग पीने के पानी को तरसते रहते हैं। जबकि यहां पर पिछले दस दिनों से हजारों लीटर पानी हर रोज ही बर्बाद हो रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग से इस ओर तुरंत ध्यान देकर पानी की बर्बादी को रोकने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी