गांव रामसरा से निकल रहे रिफाइनरी के वाहन, ग्रामीण परेशान

गांव रामसरा से होकर रिफाइनरी को जाने वाले वाहनों को लेकर गांव वासियों में आक्रोश बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:23 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:23 PM (IST)
गांव रामसरा से निकल रहे रिफाइनरी के वाहन, ग्रामीण परेशान
गांव रामसरा से निकल रहे रिफाइनरी के वाहन, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, रामा मंडी : गांव रामसरा से होकर रिफाइनरी को जाने वाले वाहनों को लेकर गांव वासियों में आक्रोश बना हुआ है। इसे लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव रामसरा में इक्कठे होकर रिफाइनरी को जाने वाले वाहनों को वापस मोड़ दिया और उन्हें मेन रोड से होकर जाने को कहा। गांव वासियों ने बताया कि रिफाइनरी के लिए गुजरने वाले वाहन चालकों को बार-बार गांव से होकर गुजरने के लिए मना करने के बावजूद गांव की अंदरुनी गलियों से होकर गुजर रहे हैं। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।

पंचायत मेंबर हरभजन सिंह ने बताया कि गांव वासियों ने पहले भी कई बार रास्ता रोककर लोगों को गांव से होकर निकलने के लिए मना किया था, परंतु वाहन चालकों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों के अलावा रिफाइनरी में लगे चोपहिया वाहन भी गांव की संकरी गलियों से होकर निकल रहे हैं और इसकी वजह से गांव के कुछ लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। गांव की महिला सरपंच जरनैल कौर के बेटे और सीनियर कांग्रेस नेता गणेश ने बताया कि रिफाइनरी में लगे वाहन जबरन गांव की अंदरुनी गलियों से होकर गुजर रहे हैं। रिफाइनरी द्वारा सीएसआर फंड के तहत 100 करोड़ रुपये सालाना खर्च किया जाता है और इस फंड के तहत गांव रामसरा के हिस्से तकरीबन चार करोड़ रुपये आता है परंतु रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा गांव के विकास के लिए कोई राशि खर्च नहीं की जा रही। गांव वासियों ने कि रिफाइनरी के लिए गांव की भीतरी गलियों से होकर निकलने वाले वाहनों पर रोक लगाने और सीएसआर स्कीम के तहत बनती राशि को गांव के विकास पर खर्च करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी