मोबाइल स्नैचर की वीडियो वारयल, पुलिस को शिकायत का इंतजार

शहर में सक्रिय झपटमार ने वीरवार दोपहर पैदल जा रही एक महिला से मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:33 PM (IST)
मोबाइल स्नैचर की वीडियो वारयल, पुलिस को शिकायत का इंतजार
मोबाइल स्नैचर की वीडियो वारयल, पुलिस को शिकायत का इंतजार

जासं,बठिडा: शहर में सक्रिय झपटमार ने वीरवार दोपहर पैदल जा रही एक महिला से मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गया। पूरी वारदात एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हो गई। इसके बावजूद पुलिस का तर्क है कि उनके पास ऐसी वारदात की कोई सूचना नहीं है। न ही किसी ने शिकायत की है। शिकायत आने पर ही जांच की जाएगी। वहीं वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मोटरसाइकिल सवार झपटमार, जिसने मास्क तक नहीं पहना, एक महिला से मोबाइल झपट रहा है। मास्क न पहनने के कारण उसका चेहरा भी साफ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि घटना शक्ति नगर में दोपहर ढाई बजे के करीब हुई। विवाहिता ने लगाया फंदा, सास-ससुर समेत चार पर मामला दर्ज रामा मंडी के गांव जज्जल में एक महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना रामा पुलिस ने मृतक लड़की के स्वजनों के बयान पर उसके सास-ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज लिया है।

पुलिस को बीर सिंह निवासी जगमालवाली जिला सिरसा हरियाणा ने शिकायत दी कि उसकी 29 वर्षीय बेटी हैप्पी कौर का ढाई साल पहले हरपाल सिंह निवासी गांव जज्जल जिला बठिडा के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद ससुर माला सिंह, सास शांति कौर, देवर मोहनी सिंह और ताया ससुर गुरदेव सिंह उनकी बेटी को बेवजह तंग परेशान करने लगे। मौका मिलते ही जलील करते थे। इस बाबत लड़की ने उन्हें कई बार बताया, लेकिन वह लड़की का घर बसाने के चक्कर में उसे समझाकर सुसराल घर में ही रहने के लिए कहते रहे। उन्हें गत दिवस फोन आया कि उनकी लड़की की तबीयत खराब है। जब वह गांव आए तो उन्हें पता चला कि उसने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी