कोरोना काल में राजनीतिक दलों को डिजिटल कैंपेंन का सहारा

कोरोना काल में लोगों के लाइफस्टाइल में भी बदलाव आ गया है। अब लोग डिजिटल काम को तरजीह देने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:09 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:09 AM (IST)
कोरोना काल में राजनीतिक दलों को डिजिटल कैंपेंन का सहारा
कोरोना काल में राजनीतिक दलों को डिजिटल कैंपेंन का सहारा

गुरप्रेम लहरी बठिडा

कोरोना काल में लोगों के लाइफस्टाइल में भी बदलाव आ गया है। अब लोग डिजिटल काम को तरजीह देने लगे हैं। जिले में भी कोरोना का कहर जारी है, जबकि विधानसभा चुनाव में कुछेक माह ही बचे हैं। कोरोना के चलते राजनीतिक दल अब घरों-बाजारों में नहीं जा सकते। ऐसे में जनसंपर्क न बना पाने पर राजनीतिक दलों ने समाधान निकला है। लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी डिजिटल कैंपेन शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। शिरोमणी अकाली दल बेअदबी मामले में डैमेज कंट्रोल में लगा हुआ है, जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के माडल को दिखा कर वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। वहीं भाजपा के सदस्य कांग्रेस सरकार की नाकामियां दिखाने में लगे हुए हैं और कांग्रेस के सदस्य अपनी सरकार की प्राप्तियां बताने में लगे हुए हैं। ऐसे चला रहे इंटरनेट मीडिया पर कैंपन

शिअद: बेअदबी करन ते कराउन वालियां दा कक्ख न रहे..

शिअद पिछले विधानसभा में चुनाव हारने का मुख्य कारण बेअदबी मामले को मान रहे हैं। इसलिए शिअद के वर्करों ने अभी से ही डिजिटल प्रचार शुरू कर दिया है। अपने प्रचार में वे बेअदबी पर ही फोकस रख रहे हैं। वे अपनी पोस्टें डाल रहे हैं कि 'गुरु साहिब दी बेअदबी करन ते कराउन वालियां दा कक्ख न रहे।' आप: दिल्ली की तरह होगा पंजाब का विकास

आम आदमी पार्टी (आप) भी इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों काफी सरगर्म है। प्रत्येक विधानसभा के फेसबुक पेज बना दिए गए हैं। सभी पेजों पर जहां कांग्रेस की साढ़े चार साल की कारगुजारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं दिल्ली में आप की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिना कर पंजाब में भी ऐसे ही विकास कार्य करने के दावे किए जा रहे हैं। भाजपा: कैप्टन ने किए वादे नहीं किए पूरे

भाजपा द्वारा इंटरनेट मीडिया पर पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरा जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता कैप्टन सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिला कर पूछा जा रहा है कि चुनाव से पहले किए वादों व मैनिफेस्टो का क्या हुआ? भाजपा द्वारा कैप्टन पर व्यंग कंसने वाले पोस्टर बना कर पोस्टें डाली जा रही हैं। कांग्रेस: कैप्टन को बता रहे 'पानियों का राखा'

कांग्रेस के वर्करों व नेताओं द्वारा जो पोस्टें डाली जा रही हैं,उनमें शिअद व आम आदमी पार्टी को टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया जा रहा है। कैप्टन को 'पानियों का राखा' बताया जा रहा है और कांग्रेस द्वारा स्थानीय स्तर पर किए जाने वालों कामों को गिनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी