वेजिटेबल पेंटिग मुकाबला करवाया

द मिलेनियम स्कूल की तरफ से ऑनलाइन मुकाबले करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:15 AM (IST)
वेजिटेबल पेंटिग मुकाबला करवाया
वेजिटेबल पेंटिग मुकाबला करवाया

संस, बठिडा : द मिलेनियम स्कूल की तरफ से ऑनलाइन मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान मुकाबला कराया गया। पहले चरण में ऑनलाइन टेस्ट के जरिए बच्चों का चयन किया गया, जबकि दूसरे चरण जूम एप के जरिए बच्चों में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता करवाई। वहीं, पहली से दूसरे क्लास के वेजिटेबल पेंटिंग मुकाबले कराए। छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का वाद-विवाद इंटर स्कूल मुकाबले कराए, जिसमें छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को 'विषय गैर नागरिकों से अपराधियों जैसा व्यवहार करना', जबकि नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को 'नाबालिगों द्वारा किए गए अपराध की सजा बालिगों को मिलने वाली सजा के बराबर होनी चाहिए', विषय दिया गया। प्रिसिपल संगीता सक्सेना ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी