विभिन्न संस्थाओं ने मनाई डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती

शहर की विभिन्न जगहों पर डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:08 PM (IST)
विभिन्न संस्थाओं ने मनाई डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती
विभिन्न संस्थाओं ने मनाई डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती

संस, बठिडा: शहर की विभिन्न जगहों पर डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। संस्थाओं द्वारा उनकी फोटो व बुत पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आंबेडकर जी के भारत के इतिहास में दिए योगदान की चर्चा की गई। लोगों को उनकी दी शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई में डीसी आफिस में डा. भीम राव आंबेडकर के 130वें जन्मदिवस पर आनलाइन समागम करवाया गया। डीसी बी श्रीनिवासन ने कहा कि भारत रत्न डा. भीम राव आंबेडकर साहिब के विचारों ने राष्ट्रर निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में नगर सुधार ट्स्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, एडीसी राजदीप सिंह बराड़, जिला भलाई अधिकारी सरदूल सिंह व सीनियर कांग्रेसी नेता जगरूप सिंह गिल भी शामिल हुए। महिला व बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुरल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिडा ने माता रानी गली में बच्चों के साथ आंबेडकर जयंती मनाई। साथ ही बच्चों के हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। यहां चाइल्ड लाइन के काउंसलर चंद्र प्रकाश, टीम मेंबर टीना, रमनदीप कौर, सुखवीर कौर उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी की तरफ से डा. भीम राव आंबेडकर पार्क में उनकी मूर्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान प्रधान नवदीप सिंह जीदा, गुरजंट सिंह सिवियां, एससी विग के जिला प्रधान मनजीत सिंह मौड़, जिला महासचिव राकेश पुरी, ट्रेड के सह प्रधान अनिल ठाकूर, बलजिदर सिंह बराड़, महिदर सिंह, बलजीत सिंह बल्ली, गोबिदर सिह, जनारदन, सोमदत्त्, हरमीत सिंह, रघवीर सिंह, सरबजीत कौर, मनदीप कौर व आप वर्कर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी