बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए

सेहत केंद्र में साप्ताहिक टीकाकरण व ममता दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:56 PM (IST)
बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए
बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए

जासं, बठिडा : जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी की अगुआई में जनता नगर के सरकारी सेहत केंद्र में साप्ताहिक टीकाकरण व ममता दिवस मनाया गया। इस दौरान डा. नेहा गोयल के निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं को धुनक रोग व बच्चों को छूत की बीमारियों से बचाने के टीके लगाए गए। वहीं गर्भवती महिलाओं के खून की भी जांच की गई, जिसकी सेवा बलजीत सिंह ने निभाई। इसके अलावा दिव्यांग महिला के लिए समाजसेवी लालचंद सिंह के मित्र गुरसेवक बीड़ ने 2100 रुपये के राशन की सेवा भी दी। इस मौके पर अमनदीप दुग्गल, बलवंत सिंह, नीटू राम, स्वर्ण कौर, हरदीप कौर, रमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी