जिला परिषद व नगर निगम दफ्तर में कर्मचारियों को लगाई कोरोना वैक्सीन

सेहत विभाग की तरफ से शुक्रवार को जिला परिषद व नगर निगम दफ्तर में विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:35 PM (IST)
जिला परिषद व नगर निगम दफ्तर में कर्मचारियों को लगाई कोरोना वैक्सीन
जिला परिषद व नगर निगम दफ्तर में कर्मचारियों को लगाई कोरोना वैक्सीन

जासं,बठिडा: सेहत विभाग की तरफ से शुक्रवार को जिला परिषद व नगर निगम दफ्तर में विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत एडीसी विकास परमवीर सिंह ने स्वयं कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर की।

इस दौरान जिला परिषद कांप्लेक्स के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा काप्लेक्स में बने स्टेट बैंक आफ इंडिया के पूरे स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। एडीसी विकास परमवीर सिंह ने लोगों से अपील कि वैक्सीन सेहत के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इस टीकाकरण के साथ हमारा समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने अपील कि जिन लोगों ने आज तक टीकाकरण नहीं लगवाया है, वह हर हालत में कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।

वहीं दूसरी तरफ निगम कमिश्नर विक्रमजीत सिंह शेरगिल की अगुआई में निगम दफ्तर में कोविड-19 की महामारी को रोकने के लिए तीसरे चरण का कैंप लगाया गया। इसमें निगम के 295 फ्रंट लाइन वर्करों व 45 साल से अधिक उम्र वाले कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा गया। इस दौरान 140 से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी किया गया। नंबरदारों ने लगवाए कोरोना वैक्सीन के टीके नंबरदार भवन तहसील मानसा में लगाए गए कैंप में सभी नंबरदारों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए। तहसीलदार हरबंस सिंह व सुशील कुमार ने नंबरदारों को लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूकत करने के लिए कहा। नंबरदार यूनियन के प्रधान नाजर सिंह ख्याला ने कहा कि वह प्रशासन को हर संभव सहयोग देंगे। सरकार भी उनकी लंबित मांगों को पूरा करे। अगर उनकी भी मांगें नहीं पूरी की जातीं तो नंबरदार संघर्ष करेंगे। यहां जसवीर सिंह जोगा, टहिला सिंह जोगा, गुलजार सिंह बप्पीआना, सुखपाल सिंह मूस्सा, जग्गा सिंह असपाल, करनैल सिंह डालेवाला ख्याला, कुलदीप दलेल सिंह वाला, नरोत्तम डेलुआना, बलविद्र डेलुआना, गुरमीत अतला खुर्द, पुरुषोत्तम बप्पीआना, जुगराज माखा, अमरीक बनांवाला, गमदूर मौजिया, संदीप मोफर, करनैल मोफर, बलदेव कोटड़ा, हाकम कोटड़ा, पाला कोटड़ा, रमनदीप सिंह अलीशेर, दर्शन खिल्लन, बूटा छापियांवाली, सिकंदर बुर्ज हरी व कुलदीप बरनाला आदि नंबरदार हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी