गुडविल सोसायटी के कैंप में 47 लोगों ने लगवाया टीका

चौथे दिन भी कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर 47 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:20 PM (IST)
गुडविल सोसायटी के कैंप में 47 लोगों ने लगवाया टीका
गुडविल सोसायटी के कैंप में 47 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, बठिडा: गुडविल सोसायटी की तरफ से गुडविल सेंटर में वीरवार को चौथे दिन भी कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन कर 47 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रधान विजय बरेजा ने बताया कि कैंप का उद्घाटन सीआइए स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने किया। यहां वासुदेव यादव, डा. वाणी अग्रवाल, डा. संजय आदि भी मौजूद थे। गुडविल सोसायटी के पूरे स्टाफ ने इस आयोजन में सहयोग किया। पढ़ाई के लिए और वर्क परमिट पर विदेश जाने वालों का टीकाकरण सरकार की हिदायतों अनुसार 18 से 45 साल तक के पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले विद्यार्थियों और वर्क परमिट पर विदेश जाने वाले नागरिकों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कैंप भगता भाईका के गुरु गोबिद सिंह खालसा कालेज में लगाया गया।

कालेज के प्रिसिपल डा. गोबिद सिंह ने बताया कि सेहत विभाग के सहयोग से कोरोना वायरस वायरस से बचाव के लिए इंटरनेशनल विद्यार्थियों और वर्क परमिट पर विदेश जाने वाले लोगों की वैक्सीनेशन करने के लिए यह स्पेशल कैंप लगाया गया। इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट पर काम करते कर्मचारी, आटो चालक, टैक्सी ड्राइवर भी टीका लगवाने के लिए आए। इस मौके पलविदर सिंह और जगदीप कौर ने बताया कि सभी को अपनी, अपने परिवार ओर समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह टीका जरूर लगवाना चाहिए। इस मौके सेहत ब्लाक भगता भाई के ब्लाक एजूकेटर संजीव शर्मा ने बताया कि सरकारी अस्पताल भगता भाई में सारा दिन कोराना वैक्सीन के टीके लगाए जा रह हैं। इस मौके सहायक प्रो. डा. मनदीप कौर, डा. हरमनदीप कौर, गुरबिदर सिंह, ऊषा रानी, मलकीत सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी