श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर ने लगाया शिविर, 130 ने लगवाया कोरोना टीका

श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर वेलफेयर सोसायटी रजि बठिडा की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 04:01 PM (IST)
श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर ने लगाया शिविर, 130 ने लगवाया कोरोना टीका
श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर ने लगाया शिविर, 130 ने लगवाया कोरोना टीका

संस, बठिडा : श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर वेलफेयर सोसायटी रजि बठिडा की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष जतिदर गोगिया ने बताया कि श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर वेलफेयर सोसायटी व बैंगों के सहयोग से बठिडा सिविल अस्पताल की टीम द्वारा स्थानीय अमरीक सिंह रोड पर स्थित श्री अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए फ्री कैंप के आयोजन किया गया। इसमें 130 लोगों ने वैक्सीनेशन (इंजेक्शन) लगवाया। वैक्सीनेशन लगवाने वाले लोगों का कहना था कि वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश नही आई। कैंप में 45 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक की आयु के लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाई। इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष जतिदर गोगिया, संदीप गोयल (दीपा), संजय गोयल, रमणीक वालिया, संदीप (हैप्पी), पंकज गोयल(चिकी), रविकांत अरोड़ा, अश्वनी अरोड़ा व हितेश अरोड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी