संयम से बरतें पानी, आज से नहरबंदी

सिचाई विभाग की ओर से हाड़ी की फसल को लेकर नहरों एवं रजबाहों की मरम्मत के मद्देनजर आज एक मार्च से नहरबंदी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:45 PM (IST)
संयम से बरतें पानी, आज से नहरबंदी
संयम से बरतें पानी, आज से नहरबंदी

जागरण संवाददाता, बठिडा : सिचाई विभाग की ओर से हाड़ी की फसल को लेकर नहरों एवं रजबाहों की मरम्मत के मद्देनजर आज एक मार्च से नहरबंदी कर दी है। हालांकि विभाग की तरफ से यह नहरबंदी सात मार्च तक के लिए की गई है। लेकिन वाटर सप्लाई विभाग को लगता है कि यह 15 दिनों तक भी खिच सकती है। सिचाई विभाग ने बीते दिनों वाटर सप्लाई विभाग को पत्र लिखकर पानी की स्टोरेज कर लेने के लिए सूचना दे दी थी। फिलहाल विभाग अपने पास 13 दिन तक निरंतर दोनों टाइम सप्लाई देने के लिए पानी उपलब्ध होने के कारण निश्चित है।

पंजाब वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ बिक्रमजीत सिंह ने बताया बीते दिनों सिचाई विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हो गया था कि एक मार्च से सात मार्च तक नहरबंदी की जा रही है। लेकिन विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। विभाग इस नहरबंदी को पंद्रह दिनों के लिए ही मानकर चल रहा है। फिर भी फिलहाल चिता की कोई बात नहीं है। विभाग के सभी टैंकों में इतना पानी मौजूद है कि लगातार 13 दिन तक आम दिनों की तरह दोनों टाइम सप्लाई दी जा सकती है। इसलिए पानी की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शहर भर को पहले की तरह ही दोनों टाइम सप्लाई दी जाएगी। तब तक पानी आ ही जाएगा। अगर किसी कारण से नहरबंदी इससे भी आगे बढ़ती है तो व्यवस्था कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी