स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, बठिडा पहुंची केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 प्रतियोगिता के लिए बठिडा शहर में सर्वे शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 01:38 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 01:38 AM (IST)
स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, बठिडा पहुंची केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम
स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, बठिडा पहुंची केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की टीम

-- दो सदस्यीय टीम लगातार तीन दिन करेगी सर्वे, स्वच्छता देखने के अलावा लोगों की लेगी फीडबैक सुभाष चंद्र, बठिडा : स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 प्रतियोगिता के लिए बठिडा शहर में सर्वे शुरू हो गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह ही बठिडा पहुंच गई और शहर के विभिन्न इलाकों का सर्वे का काम शुरू कर दिया। यूं तो नगर निगम की ओर से स्वच्छता को लेकर पिछले करीब एक महीने से ही तैयारियां बहुत जोर-शोर के साथ की जा रही हैं और अपने तमाम अधिकारियों को ही इस प्रतियोगिता के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों के साथ उतारा हुआ है, लेकिन केंद्रीय टीम के पहुंचने के बाद सफाई का काम और भी ज्यादा तेज गति के साथ होने लग गया है। टीम के यह दोनों सदस्य गुप्त अपने स्तर पर सर्वे कर रहे हैं। टीम का एक सदस्य मैहणा चौक और बस स्टैंड के आसपास दिन भर सर्वे करता रहा है। पहले दिन मुख्य रूप में स्वच्छता की स्थिति का सर्वेक्षण किया। इस दौरान उसने मैहणा चौक, कोर्ट रोड, आसपास की गलियों, बस स्टैंड के पीछे स्थित सब्जी मंडी, मछली मार्केट और आसपास के अन्य इलाकों की अपने मोबाइल में तस्वीरें खींची और उन्हें मंत्रालय की प्रतियोगिता के साथ संबंधित साइट पर अपलोड किया। दैनिक जागरण से बात करते हुए टीम के सदस्य पीटरसन ने कहा कि फिलहाल विभिन्न इलाकों को फोटो ली जा रही हैं और उसके बाद लोगों से स्वच्छता संबंधी नगर निगम की कारगुजारी की फीडबैक ली जाएगी। प्रतियोगिता में हैट्रिक लगाने की कोशिश में बठिडा

स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 और फिर 2018 की प्रतियोगिता में लगातार राज्य में नंबर वन चला आ रहा बठिडा इस बार हैट्रिक लगाने के लिए जोर लगाए है। निगम के अधिकारी न केवल इस बार हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की रैंकिग में भी पहले दस स्थानों में आना चाहते हैं। हालांकि 2018 की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर बठिडा का रैंक 31वां था, लेकिन बीती 31 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रालय की ओर से इस साल की पहली दो तिमाहियों के घोषित किए गए परिणाम में बठिडा जहां पंजाब में अपनी नंबर एक की पोजिशन पर दबदबा बनाए हुए है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की रैंकिग में भी 19वें स्थान पर पहुंच चुका है। निगम अधिकारियों को पूरा भरोसा है कि इस बार बठिडा राष्ट्रीय रैंकिग में भी पहले 10 शहर में अवश्य आएगा। इसीलिए ही नगर निगम के तमाम शाखाओं के अधिकारी भी स्वच्छता अभियान के मैदान में उतरे हुए हैं। टीम इन सवालों पर लेगी जनता की फीडबैक

इस बार प्रतियोगिता कुछ 6000 अंकों की है। इसमें आप वार्ड में सफाई से खुश हैं या नहीं? क्या आपको पता है कि पॉलिथीन बैन है, आप इनका प्रयोग तो नहीं कर रहे? आपके वार्ड से कूड़ा प्रतिदिन उठाया जा रहा है, कर्मचारी आ रहे हैं या नहीं? आपके वार्ड में कूड़ा उठाने कर्मचारी आता है, तो क्या आप उसे गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके देते हैं या नहीं? आप अपने घर में होम कम्पोस्टिग (कूड़े की खाद) बनाते हैं या नहीं, आपको इस बारे में किसी ने बताया है या नहीं? आपके शहर के जितने शौचालय हैं, वह गूगल मेप पर हैं क्या, आपको पता है? क्या आपको स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 लीग के बारे में पता है? आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भाग ले रहा है, किसी ने बताया है? आदि सवालों पर टीम की ओर से लोगों की फीडबैक ली जाएगी। सवालों के जवाब के आधार पर निगम को अंक मिलेंगे।

---

chat bot
आपका साथी