सीआइडी मुलाजिम से 12 हजार नकदी व मोबाइल लूटा

मौड़ मंडी में तैनात खुफिया विभाग के हवलदार के साथ बीती शनिवार रात को तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:04 PM (IST)
सीआइडी मुलाजिम से 12 हजार नकदी व मोबाइल लूटा
सीआइडी मुलाजिम से 12 हजार नकदी व मोबाइल लूटा

जासं, बठिडा : मौड़ मंडी में तैनात खुफिया विभाग के हवलदार के साथ बीती शनिवार रात को तीन लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरे पुलिस मुलाजिम को डरा धमकाकर उसका पर्स, जिसमें 12 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड के अलावा उसके जरूरी दस्तावेज, एक मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पीड़ित सीआइडी मुलाजिम ने मामले की जानकारी तुरंत थाना मौड़ पुलिस को दी। इसके बाद मौड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौर हो कि बदमाशों ने पुलिस के खुफिया तंत्र, इंटेलीजेंस एजेंसियों की नजर में आए बिना चुनौती देते वारदात को अंजाम दिया।

इसे पहले अज्ञात लुटेरे इसी जगह सड़क पर फाइनांस कंपनियों के दो कर्मचारियों की लूट कर चुके हैं।

पुलिस को शिकायत देकर सीआइडी में तैनात बलजिदर सिंह ने बताया कि शनिवार को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। जब वह गांव रामनगर के पास गांव कुत्तीवाल सड़क पर पहुंचा, तो मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे करते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया और उसे नकदी, पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हवलदार बलजिदर ने मामले की शिकायत थाना मौड़ पुलिस को दी। थाना मौड़ के प्रभारी एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी