बेरोजगार पीटीआइ अध्यापक यूनियन ने की नई भर्ती की मांग

नई बेरोजगार पीटीआइ अध्यापक यूनियन पंजाब की प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गलोटी की अगुआई में मीटिंग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 10:15 PM (IST)
बेरोजगार पीटीआइ अध्यापक यूनियन ने की नई भर्ती की मांग
बेरोजगार पीटीआइ अध्यापक यूनियन ने की नई भर्ती की मांग

संस, बठिडा: नई बेरोजगार पीटीआइ अध्यापक यूनियन पंजाब की प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गलोटी की अगुआई में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के ओएसडी मेजर अमरजीत सिंह और अंकित बांसल के साथ पैनल मीटिग हुई, जिसमें यूनियन के नेताओं की तरफ से अपनी पांच हजार पोस्टों की भर्ती संबंधित अपनी परेशानियों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि 2006 के बाद पीटी अध्यापकों की कोई भर्ती नहीं की गई, जबकि पीटीआइ अध्यापक का पाठ्यक्रम लगातार करवाया जा रहा है। लगभग सभी स्कूलों में पीटीआइ अध्यापकों की पोस्टें खाली पड़ीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से वह अपनी पोस्टों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परंतु अभी तक कोई भी राहत नहीं मिली। मौजूदा सरकार ने घर-घर नौकरी वादा किया था, परंतु रोजगार मांगने और लाठियों का शिकार होना पड़ता है। पूरी बात सुनने के बाद सरकार के यूनियन की सभी मांगों को सीएम से बातचीत कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने का भरोसा दिया। इस मौके पर यूनियन के जरनल सचिव अमनदीप कंबोज, अवतार सिंह, संदीप सिंह खन्ना और सुखविदर सिंह आदि उपस्थित थे। कंप्यूटर अध्यापक आज पटियाला में करेंगे रोष रैली कंप्यूटर अध्यापक यूनियन बठिडा की मीटिग स्टेट कमेटी मेंबर एकम ओमकार सिंह के नेतृत्व में टीचर होम में हुई। एकम ओमकार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार उनकी मांगों को लेकर टालमटोल कर रही है। अब पटियाला में 14 अगस्त को रैली करने का फैसला लिया गया है। अगर कंप्यूटर अध्यापकों की मांगें न मानी गई तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। यहां ईशर सिंह, गुरदीप सिंह, सुमित गोयल, रवीन्द्र सिंह, गुरबखश लाल, लखवीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, परकाश सिंह, बलराज सिंह, सैफी और हरजीवन, कुलविन्दर, कुलदीप, सन्दीप कुमार, राजिन्दर, सुखजिन्दर आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी