नशे के लिए चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार

थाना सिविल लाइन पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने वाले दो नौजवानों को गिरफ्तार कर उन पर केस किया है जबकि उनका एक साथी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 06:46 PM (IST)
नशे के लिए चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार
नशे के लिए चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार

जासं, बठिडा : थाना सिविल लाइन पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने वाले दो नौजवानों को गिरफ्तार कर उन पर केस किया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक ठेकेदार की तरफ से दर्ज करवाई गई चोरी की शिकायत मिलने के बाद की है। माडल टाउन पुलिस चौकी के एएसआइ चरनजीत सिंह ने बताया कि बिदरपाल सिंह निवासी एलआइजी क्वार्टर माडल टाऊन फेस वन ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह कंक्रीट की ठेकेदारी का काम करता है, इसलिए उसने मशीनों में डालने के लिए दो सौ लीटर डीजल और मशीनों के टायर और रिम अपने घर के पीछे रखे हुए थे। ठेकेदार ने बताया कि 23 अगस्त की रात को अचानक शोर होने पर जब उसकी आंख खुली और जब उसने देखा, तो एक व्यक्ति उसके टायर समेत रिम चोरी कर ले जा रहा था। जब उसने शोर मचाया तो उक्त नौजवान साथियों समेत वहां से भाग गया। उसने अपने घर के पिछले तरफ जाकर देखा तो दो सौ लीटर डीजल और मशीनों के टायर गायब थे। एएसआइ चरनजीत सिंह ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि चोरी करने वाले आरोपित लाल सिंह, सोनू मोटा निवासी धोबियाना और संजू निवासी दंगा पीडि़त कालोनी हैं। इसके बाद आरोपित सोनू मोटा और लाला सिंह को काबू कर लिया, जबकि संजू की तलाश जारी है। जांच अधिकारी ने बताया पूछताछ के दौरान पकड़े दोनों आरोपितों ने बताया कि वे नशे आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए चोरी करते थे।

chat bot
आपका साथी