सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

जिले में तीन स्थानों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व दो लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 03:19 PM (IST)
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

जासं, बठिडा : जिले में तीन स्थानों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत व दो लोग घायल हो गए। इसमें पुलिस ने आरोपित लोगों पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना थर्मल पुलिस के पास राजिदर कुमार निवासी गुरु गोबिद सिंह नगर बठिडा ने बयान दर्ज करवाएं कि उसका 29 वर्षीय बेटा अशोक कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर गत दिवस घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक नेशनल कालोनी के पास उसे पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह तलवंडी साबो पुलिस के पास गुरमीत कौर निवासी जजल ने बताया कि उसके जेठ का बेटा गुरमीत सिंह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जजल से जग्गा रामतीर्थ की तरफ जा रहा था कि तलवंडी साबो के पुल के पास बाईपास में अजय शर्मा निवासी तलवंडी साबो ने तेज रफ्तार वाहन से उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वहीं थाना रामा पुलिस के पास जोगिदर सिंह निवासी शेखू ने शिकायत दी कि वह अपने भांजा जगदीप सिंह व भतीजा बलजीत सिंह के साथ अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेल रिफायनरी रामा में काम जा रहा था। इस दौरान रास्ते में जगसीर सिंह निवासी कोटबख्तू ने ट्राली खराब होने पर लापरवाही से सड़क के बीच में खड़ी कर रखी थी। धुंध होने के चलते उन्हें आगे वाहन खड़ा होने का पता नहीं लगा तो उसके बीच टक्कर मार दी, जिससे बलजीत सिंह उम्र 21 साल की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य को काफी गंभीर चोटें लगी है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवा रखा है। घटना गांव पथराला के पास की है। इसमें पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी