दो माह पहले एसटीएफ पर फायरिग करने वाला युवक, तीन साथियों संग गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स बठिडा की टीम ने शनिवार शाम को एनएफएल के गेट नंबर एक के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार लोगों को 40 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 10:58 PM (IST)
दो माह पहले एसटीएफ पर फायरिग करने वाला युवक, तीन साथियों संग गिरफ्तार
दो माह पहले एसटीएफ पर फायरिग करने वाला युवक, तीन साथियों संग गिरफ्तार

जासं,बठिडा : स्पेशल टास्क फोर्स बठिडा की टीम ने शनिवार शाम को एनएफएल के गेट नंबर एक के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार लोगों को 40 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती भी शामिल है। चारों आरोपितों के खिलाफ थाना थर्मल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को पुलिस टीम गोनियाना रोड स्थित एनएफएल के गेट नंबर एक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर स्विफ्ट डिजायर नंबर पीबी-30 डब्ल्यू-7461 को रोककर उसमें सवार आरोपित सिमरजीत सिंह निवासी गांव तपाखेड़ा जिला श्री मुक्तसर साहिब, नवदीप सिंह निवासी छापियांवाली जिला श्री मुक्तसर साहिब, रूपिदर सिंह निवासी शामखेड़ा श्री मुक्तसर साहिब व मनप्रीत कौर निवासी गुरूसर जिला श्री मुक्तसर साहिब की तलाशी ली, तो उनके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उक्त हेरोइन अमृतसर से खरीदकर लेकर आएं थे। इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि आरोपित सिमरजीत सिंह पर पहले भी एनडीपीएस के तीन, धोखाधड़ी का एक और इरादा ए हत्या का एक मामला दर्ज है, जबकि करीब दो माह पहले एसटीएफ टीम पर फायरिग कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी