युवती को कनाडा भेजने का झांसा दे ठगे दो लाख, महिला पर केस दर्ज

थाना रामा पुलिस ने मानसा खुर्द निवासी एक महिला पर गांव बंगी निहाल सिंह वाला की रहने वाली एक युवती को कनाडा भेजने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगने के मामले में नामजद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:45 PM (IST)
युवती को कनाडा भेजने का झांसा दे ठगे दो लाख, महिला पर केस दर्ज
युवती को कनाडा भेजने का झांसा दे ठगे दो लाख, महिला पर केस दर्ज

जासं, बठिडा : थाना रामा पुलिस ने मानसा खुर्द निवासी एक महिला पर गांव बंगी निहाल सिंह वाला की रहने वाली एक युवती को कनाडा भेजने का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगने के मामले में नामजद किया है। पीड़ित युवती के पिता की ओर से पुलिस को दी लिखित शिकायत की जांच के बाद आरोपित महिला पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास जगदेव सिंह निवासी बंगी निहाल सिंह ने शिकायत दी कि उसकी बेटी रमनदीप कौर विदेश जाने की इच्छुक थी। इसके लिए वह आइलेट्स सेंटर में कोचिग भी ले रही थी। इसी दौरान उसका संपर्क रूपिदरजीत कौर निवासी मानसा खुर्द जिला मानसा से हुआ। आरोपित महिला ने उसकी बेटी रमनदीप कौर को बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम भी करती है व उसका कनाडा का वीजा लगाकर देगी। इसमें कागजात पूरे करवाने व वीजा लगवाने के नाम पर महिला ने शिकायतकर्ता की बेटी से दो लाख रुपये वसूल कर लिए। इसके बाद आरोपित महिला रूपिदरजीत कौर कुछ समय तो लाकडाउन व कोरोना का बहाना बनाती रही। जुलाई 2019 में दिए पैसे उक्त महिला ने आज तक नहीं लौटाए और न ही बेटी को कनाडा भेजा। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिडा के मार्फत ईओ विग को दी। आरोप सही पाए जाने पर महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी