लाकडाउन में राजस्थान से अफीम, दिल्ली के नाइजीरियन से तस्कर लेकर आए हेरोइन, गिरफ्तार

लाकडाउन के बाद भी नशा तस्कर दूसरे राज्यों में जाकर नशा लेकर आ रहे हैं जिन्हें वे बठिडा जिले में सप्लाई कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:42 PM (IST)
लाकडाउन में राजस्थान से अफीम, दिल्ली के नाइजीरियन से तस्कर लेकर आए हेरोइन, गिरफ्तार
लाकडाउन में राजस्थान से अफीम, दिल्ली के नाइजीरियन से तस्कर लेकर आए हेरोइन, गिरफ्तार

जासं, बठिडा : लाकडाउन के बाद भी नशा तस्कर दूसरे राज्यों में जाकर नशा लेकर आ रहे हैं, जिन्हें वे बठिडा जिले में सप्लाई कर रहे हैं। बठिडा पुलिस के सीआइए स्टाफ वन की टीम ने दो ऐसे नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जोकि लाकडाउन में राजस्थान और दिल्ली जाकर अफीम व हेरोइन लेकर आए थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर 400 ग्राम अफीम व 40 ग्राम हेरोइन बरामद की। इनके खिलाफ थाना कैंट व कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीआइए स्टाफ के एसआइ गुरिदर सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने भुच्चो ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 37जी-7025 लेकर घूम रहे आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव बाठ नथाना को शक के आधार पर रोका। तलाशी ली तो उससे 400 ग्राम अफीम बरामद हुई। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि लाकडाउन में वह बेरोजगार होने के कारण राजस्थान के भीलवाड़ा से अफीम लेकर आया था, जिसे वह अफीम खाने वाले लोगों को बेचकर अपना खर्च निकाल सके।

इसी तरह सीआइए स्टाफ वन के एएसआइ गुरदीप सिंह ने भी गश्त के दौरान सर्विस रोड ओवरब्रिज बठिडा-जाखल रेलवे लाइन डबवाली पर घूम रहे आरोपित जगदीप सिंह उर्फ जग्गा सिंह को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली। उससे 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह खुद हेरोइन का नशा करता है, जबकि अपना खर्च निकालने के लिए वह इसे बेचता भी है। उसने बताया कि यह हेरोइन वह दिल्ली की शकुर बस्ती में रहने वाले एक नाइजीरियन से लेकर आया है।

वहीं थाना संगत के एएसआइ दर्शन सिंह ने डूमवाली से आरोपित सागर कुमार निवासी बोदीवाला खड़क सिंह जिला श्री मुक्तसर साहिब को 15 हजार प्रतिबंधित गोलियों व 25 नशीली शीशियां समेत गिरफ्तार किया, जबकि उसका भाई अमना कुमार उर्फ गोरी निवासी बोदीवाला खड़क, शुभम कथूरिया निवासी मलोट व सुखपाल सिंह निवासी धरांगवाला जिला फाजिल्का पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वे राजस्थान से लेकर आए थे। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा के एएसआइ लखविदर सिंह ने सूचना के आधार पर गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित धन्ना सिंह को 80 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी