आइपीएल पर दड़ा-सट्टा लगवाते दो काबू, पांच फरार

सिरकी बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी कर दो लोगों को आइपीएल किक्रेट मैच पर सट्टा लगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:06 PM (IST)
आइपीएल पर दड़ा-सट्टा लगवाते दो काबू, पांच फरार
आइपीएल पर दड़ा-सट्टा लगवाते दो काबू, पांच फरार

जासं,बठिडा: सीआइए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सिरकी बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी कर दो लोगों को आइपीएल किक्रेट मैच पर सट्टा लगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि पांच लोग फरार हो गए। पकड़े गए आरोपितों से अलग-अलग कंपनियों के चार मोबाइल और 7700 रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने पूरे मामले में कुल सात लोगों पर थाना कोतवाली में धोखाधड़ी व जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय सिरकी बाजार में कुछ लोग मोबाइल फोन पर आइडी बनाकर आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते हैं। पुलिस ने छापेमारी कर मुकेश कुमार निवासी प्रताप नगर, विजय कुमार निवासी लाल सिंह बस्ती को मौके पर गिरफ्तार कर उनके पास से चार मोबाइल व 7700 रुपये की नकदी बरामद की। दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ प्रदीप काला निवासी गुरु तेग बहादुर नगर, नीरज निवासी गणेशा बस्ती, राजविदरपाल सिंह निवासी ग्रीन सिटी, सुरेश कुमार निवासी बठिडा व हेमंत कुमार निवासी ग्रीन सिटी भी शामिल हैं। पुलिस ने उक्त पांच लोगों को भी मामले में नामजद कर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। डीएसपी दफ्तर आए लोग भिड़े, दंपती समेत पांच पर केस दंपती के बीच चल रहे झगड़े को लेकर डीएसपी दफ्तर आए लोगों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने स्थानीय बस स्टैंड के पास एक-दूसरे से मारपीट की, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। थाना सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षो के बयान पर दंपती समेत कुल पांच लोगों पर क्रास मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी