ट्रक यूनियन की बहाली के लिए भाई घन्हैया चौक किया जाम

ट्रक यूनियन बहाल करवाने की मांग को लेकर ट्रक आपरेटरों की ओर से भाई घन्हैया चौक में धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:12 PM (IST)
ट्रक यूनियन की बहाली के लिए भाई घन्हैया चौक किया जाम
ट्रक यूनियन की बहाली के लिए भाई घन्हैया चौक किया जाम

जागरण संवाददाता, बठिडा: ट्रक यूनियन बहाल करवाने की मांग को लेकर ट्रक आपरेटरों की ओर से भाई घन्हैया चौक में धरना लगाया गया। यूनियन नेताओं ने चौक को एक बार पूरी तरह से बंद कर दिया, जिस कारण ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ। इस कारण लोग काफी परेशान हुए। वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के बाद धरना समाप्त करवाया।

धरने के दौरान प्रधान कर्मचंद ने बताया कि राज्य में 2017 में जब कैप्टन सरकार आई थी तो उन्होंने पंजाब की सभी 134 ट्रक यूनियन को भंग कर दिया था। इसके बाद उनका रोजगार काफी प्रभावित हुआ, जबकि हलात तो यह हो गए हैं कि बठिडा की ट्रक यूनियन में एक हजार ट्रक थे, जो अब सिर्फ ढाई सौ रह गए हैं। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ट्रक यूनियन के भंग होने होने के बाद इसका फायदा लेते हुए कम किराए पर भी ट्रांसपोर्ट का काम करने लगे। जबकि आज के समय में डीजल के रेट इतने ज्यादा हो गए हैं कि वह अपने खर्चे भी पूरे नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को चेतावनी देते हुए कहा कि बेशक वह कांग्रेसी नेता हैं, लेकिन अपने रोजगार के लिए वह लगातार संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ट्रक यूनियन को बहाल न किया गया तो वह कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देंगे। इसके अलावा बाबू सिंह गिलपति ने कहा कि ट्रक यूनियन भंग कर देने के बाद इसके कारोबार से जुड़े सभी लोग प्रभावित हो गए हैं, जिनके लिए अपने परिवारों का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। इसी प्रकार राजकुमार शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार ट्रक यूनियन को बहाल नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इसके तहत शुक्रवार को पंजाब में सभी जगहों पर प्रदर्शन किया गया है। जबकि आने वाले समय में अगर मरणव्रत भी शुरू करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

chat bot
आपका साथी