ट्रक चालकों को नेत्र रोगों के प्रति किया जागरूक

सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देशें और डा. मीनाक्षी सिगला नोडल अधिकारी एनपीसीबी के अगुआई वीरवार को ट्रक यूनियन बठिडा में डा. मुख्यमंत्री मोतियाबिद मुक्त अभियान के तहत जागरूक कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:20 PM (IST)
ट्रक चालकों को नेत्र रोगों के प्रति किया जागरूक
ट्रक चालकों को नेत्र रोगों के प्रति किया जागरूक

जासं,बठिडा : सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देशें और डा. मीनाक्षी सिगला नोडल अधिकारी एनपीसीबी के अगुआई वीरवार को ट्रक यूनियन बठिडा में डा. मुख्यमंत्री मोतियाबिद मुक्त अभियान के तहत जागरूक कार्यक्रम करवाया गया।

इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हिमानी व डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर कुलवंत सिंह और गगनदीप सिंह द्वारा ट्रक आपरेटरों, ड्राइवरों, सहायकों आदि को मोतियाबिद के लक्षणों और मुफ्त आंखों की सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सफेद मोतियाबिद के मुख्य लक्षण सिर में दर्द, बार-बार चश्मा बदलना, धुंधला दिखना आदि हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक विशेष रूप से विभाग के लिए स्क्रीनिग एवं नि:शुल्क ऑपरेशन शिविरों की जानकारी प्रदान की। घर से लेकर आने की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों को नि:शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर ट्रक यूनियन बठिडा समिति के सदस्य बाबू सिंह, करम चंद, कुलदीप सिंह नंबरदार, राजकुमार शर्मा और प्रमुख मुंशी सुभाष चंद्रा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी