मालगाड़ियों के लिए ट्रैक किए खाली, पैसेंजर गाड़ियों के लिए 15 दिन रहेंगे बंद

माल गाड़ियों के लिए रेल ट्रैक को खाली कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:35 PM (IST)
मालगाड़ियों के लिए ट्रैक किए खाली, पैसेंजर गाड़ियों के लिए 15 दिन रहेंगे बंद
मालगाड़ियों के लिए ट्रैक किए खाली, पैसेंजर गाड़ियों के लिए 15 दिन रहेंगे बंद

जासं, बठिडा : भारतीय किसान यूनियनों की ओर से खेती कानून के खिलाफ शुरू किए गए धरने के तहत बेशक माल गाड़ियों के लिए रेल ट्रैक को खाली कर दिया गया है। लेकिन पैसेंजर गाड़ियों के लिए ट्रैक को न खाली करने का फैसला अब 15 दिन ओर आगे बढ़ा दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। दूसरी तरफ किसानों के जिला स्तर पर चल रहे धरने रूटीन की तरह ही जारी रहे। वहीं टोल प्लाजा पर धरने लगे होने से हर रोज लाखों रुपये का टोल प्लाजा वालों को नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार ने एमएसपी से कम कीमत पर फसल खरीदने वालों पर केस दर्ज करने का प्रस्ताव पास किया है। अगर केंद्र सरकार ने एमएसपी को ही खत्म कर दिया तो इसका पंजाब सरकार के पास भी कोई हल नहीं है। इस कारण सरकार को चाहिए कि वह अपने प्रस्ताव पर विचार करे। इसमें सिंह गेहूं व धान की फसल को ही शामिल किया है। अन्य फसलों को भी बिल में लिया जाना चाहिए।

इस किसानों के धरने के दौरान कीरती किसान यूनियन के प्रधान अमरजीत सिंह हनी, राज्य कार्यकारिणी सचिव हरिदर कौर बिदू, जिला प्रधान शिगारा सिंह मान, महासचिव हरजिदर सिंह बग्गी, जगदेव सिंह जेगेवाला, जगसीर सिंह झुंबा, बसंत सिंह कोठागुरु, राजविदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह रामपुरा, होशियार सिंह चक्क फतेह सिंह वाला, अमरीक सिंह सिवियां, कुलवंत सिंह रायके कलां, परमजीत कौर के अलावा 31 किसान संगठनों के नेता कुल हिद किसान सभा पंजाब के राज्य वर्किंग प्रधान बलकरन सिंह बराड़,भारतीय किसान यूनियन मानसा के राज्य उप प्रधान बलविदर सिंह आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी