एड्स दिवस पर इसे रोकने के उपाय के बारे में बताया

एसएसडी बीएड कालेज में रेड रिबन क्लब की तहत एचआइवी-एड्स दिवस पर भाषण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर नरेंद्र बस्सी व पूर्व सिविल डिफेंस अधिकारी शमशेर सिंह आजाद पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:22 PM (IST)
एड्स दिवस पर इसे रोकने के उपाय के बारे में बताया
एड्स दिवस पर इसे रोकने के उपाय के बारे में बताया

संस, बठिडा : एसएसडी बीएड कालेज में रेड रिबन क्लब की तहत एचआइवी-एड्स दिवस पर भाषण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर नरेंद्र बस्सी व पूर्व सिविल डिफेंस अधिकारी शमशेर सिंह आजाद पहुंचे। इस दौरान बस्सी का स्वागत प्राचार्या डा. अन्नु मल्होत्रा द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना था।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें प्रथम स्थान हरमन्रपीत कौर, मनीत कौर, दूसरा स्थान कर्मजीत कौर, वंशिका शर्मा, मिताली पारीक व तीसरा स्थान नवजोत कौर, तजिदर कौर ने हासिल किया। महाविद्यालय के प्रधान संजय गोयल, उपप्रधान प्रमोद माहेश्वरी, सचिव सतीश अरोड़ा ने कहा कि छात्राओं ने इस भाषण में शामिल होकर स्वस्थ समाज का निर्माण किया है। इस दौरान मंच संचालन नोडल अधिकारी डा. चंचल बाला द्वारा किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

chat bot
आपका साथी