आज हर घर में जलाया जाएगा श्री राम के नाम का दीया

श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए बुधवार को अयोध्या में भूमिपूजन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:30 AM (IST)
आज हर घर में जलाया जाएगा श्री राम के नाम का दीया
आज हर घर में जलाया जाएगा श्री राम के नाम का दीया

संस, बठिडा : श्री राम मंदिर के शिलान्यास के लिए बुधवार को अयोध्या में भूमिपूजन होगा। देश भर में भूमिपूजन के कार्य को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा शहर व मंदिरों को विभिन्न तरीकों से सजाया गया। इसके साथ ही इसके अलावा भूमिपूजन की तैयारियों सभी मंदिरों में जोर-शोर से चल रही है। शाम को दीपमाला और पूजन के समय आरती होगी। संस्थाओं व भाजपा युवा विग ने सभी लोगों से अपील की है कि वह आरती के समय घरों में, मंदिरों में आरती व शाम को आरती दीपमाला करें। दीपमाला की तैयारियों को लेकर शहर में महावीर संकीर्तन मंडल, सनातन धर्म सभा, लक्ष्मी नारायण संस्था, गणपति एंक्लेव में स्थित श्री राम में नींव पत्थर रखने के दिन को लेकर खास तैयारियां की गई है। वहीं दूसरी तरफ संस्थाओं द्वारा विभिन्न जगहों को सजाया भी जाएगा। इसके अलावा आज सभी जगहों पर शुद्ध देसी घी के लड्डू भी बांटे जाएंगे। इसके अलावा जिले में विभिन्न की तैयारियां भी संपन्न हो चुकी है। इस दिन को विशेष बनाने के लिए जिले में खास तैयारियां की गई है। इसके लिए लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लोगों को दीये बांटे गए हैं। जिले में बात की जाए तो अग्रवाल कॉलोनी के चितापूर्णी मंदिर, पोस्ट ऑफिस बाजार के हनुमान मंदिर, हाथी वाला मंदिर, महावीर दल सभा, माहेश्वरी सभा, अग्रवाल सभा की तरफ से विभिन्न स्थानों पर देसी घी के लड्डू बांटे जाएंगे। इसके लिए फिजिकल डिस्टेंसिग का भी खास ख्याल रखा गया है। जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे वह ऑनलाइन में कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा इस दिन को लेकर मंगलवार से पाठ शुरू कर दिया गया है। आज इस पाठ का भोग डाला जाएगा। राम मंदिर निर्माण लेकर मंडल की तरफ से भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैैं। मंडल द्वारा तीन क्विंटल देसी घी के लड्डू बांटे जाएंगे। इसके अलावा मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। लोगों को दीपमाला करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसके तहत मंगलवार से ही परसराम नगर, बीड़ बहिमन रोड पर स्थित श्री इच्छापूर्ति माता चितपूर्णी व हनुमान मंदिर में श्री रामायण जी का अखंड पाठ आरंभ किया गया है। बुधवार को इसके भोग में शुद्ध देसी घी के लड्डू बांटे जायेंगे।

सुरिदर वैद्य, महावीर संकीर्तन मंडल मंदिर के बाहर दोपहर 12 बजे शुद्ध देसी के लड्डू बांटे जाएंगे। पूरे मंदिर पर लाइटिग की गई है। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए लाइन बनाई जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी के संपर्क में न आए। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ हैंड सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया जाएगा। मंदिर में इसके लिए खास ध्यान रखा गया है। सुरिदर मित्तल, मैनेजर हाथी वाला मंदिर

chat bot
आपका साथी