कृषि विधयेक को रद करवाने के लिए दिया धरना

पंजाब बंद के 30 संगठनों के आह्वान पर नथाना में धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:17 PM (IST)
कृषि विधयेक को रद करवाने के लिए दिया धरना
कृषि विधयेक को रद करवाने के लिए दिया धरना

संवाद सहयोगी, नथाना : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुआई में कृषि विधेयक रद करवाने के लिए दिए पंजाब बंद के 30 संगठनों के आह्वान पर नथाना में धरना दिया गया। इसमें दुकानदारों, आरएमपी डॉक्टर, ठेका मुलाजिम, सफाई कर्मचारी, पंजाब खेत मजदूर यूनियन, बिजली कर्मचारी, डीटीएफ अध्यापक जत्थेबंदी और अन्य अनेक संगठनों ने बंद का समर्थन किया। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता और भाकियू बीकेयू एकता के जिला प्रधान शिगारा सिंह मान, स्टेज सचिव नगौर सिंह, बलजीत पूहला, लखवीर सिंह, अवतार सिंह, अमन नथाना, रामरतन सिंह, गुरमुख सिंह, वरिदर सिंह, रविदर रम्मी, डॉ. स्वराज सिंह, डॉ. गुरदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी