सभी मजदूरों के लाभपात्री कार्ड बनाने की मांग

गांव तुंगवाली में निर्माण के कामों लगे किरती मजदूरों की बैठक टीएमसी के नेता सोमी तुंगवालिया और खेत मजदूर यूनियन के नेता मेजर सिंह की अगुआई में हुई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:43 PM (IST)
सभी मजदूरों के लाभपात्री कार्ड बनाने की मांग
सभी मजदूरों के लाभपात्री कार्ड बनाने की मांग

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी

गांव तुंगवाली में निर्माण के कामों लगे किरती मजदूरों की बैठक टीएमसी के नेता सोमी तुंगवालिया और खेत मजदूर यूनियन के नेता मेजर सिंह की अगुआई में हुई। जिसमें मुख्य तौर पर वह मजदूर पुरुष और महिलाएं शामिल हुई जिन्होंने पंजाब बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन बोर्ड के लाभपात्री कार्ड अप्लाई किए हुए हैं परंतु अभी तक उनको महकमे की तरफ से कार्ड या रजिस्ट्रेशन नंबर जारी नहीं किया गया। इस मौके टीएमसी के नेता सोमी तुंगवालिया ने बताया कि इन मजदूरों के कार्ड अप्लाई किए हैं और 400 रुपये प्रति व्यक्ति फीस भरे को एक साल से ऊपर का समय बीत चुका परंतु अभी तक कार्ड जारी नहीं हुए। यह मजदूर पिछले लगभग एक साल से सेवा केंद्र के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं। जब मजूदरों ने 400 रुपये वापिस करने की मांग की कि तो वह कहते हैं पैस तो सरकार के पास चले गए हैं वह वापिस नहीं होते। उन्होंने सरकार से इन सभी मजदूरों के कार्ड तुरंत जारी करने की मांग की। इस मौके मेजर सिंह, निम्मा सिंह, गुरजंट सिंह, ओमीराम, चरणजीत कौर, लवप्रीत कौर, गुरमीत कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी