ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में केस दर्ज

शुक्रवार रात कार सवार पांच लोगों को सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:15 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में केस दर्ज
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में केस दर्ज

जासं, बठिडा : शादी समारोह से लौटते समय शुक्रवार रात कार सवार पांच लोगों को सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी थी। इसमें तीन की मौत हो गई थी। थाना दयालपुरा पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना दयालपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए उन्हें स्वजनों के सुपुर्द कर दिए है।

गुरु तेग बहादुर नगर फरीदकोट निवासी राजिदर कुमार ने बताया कि उनका रिश्तेदार व प्रापर्टी डीलर पावर हाउस निवासी कुलदीप सिंह, अपनी पत्नी वीरपाल कौर, 16 वर्षीय बेटे अभिदीप सिंह के अलावा अपने अन्य रिश्तेदार निशा अरोड़ा व करण अरोड़ा के साथ शादी में शामिल होने के लिए थराज गए थे। 23 अक्टूबर की रात को लौटते समय भगता भाईका के गांव सिरीयेवाला के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार कुलदीप सिंह, उसके बेटे अभिदीप अरोड़ा व फरीदकोट निवासी करण अरोड़ा की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी वीरपाल कौर व रिश्तेदार महिला निशा अरोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बठिडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी