बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर निकाले जाएंगे तीन बाईपास

चार हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार बठिडा-चंडीगढ़ फोरलेन रोड पर अब तीन और बाईपास निकालने की योजना बनाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:38 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:38 AM (IST)
बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर निकाले जाएंगे तीन बाईपास
बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर निकाले जाएंगे तीन बाईपास

साहिल गर्ग, बठिडा

शहरों में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की ओर से नई सड़कों को निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत चार हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार बठिडा-चंडीगढ़ फोरलेन रोड पर अब तीन और बाईपास निकालने की योजना बनाई है। ये बाईपास बठिडा, संगरूर व पटियाला जिले में बनाए जाएंगे। तीनों बाईपास की 44 किलोमीटर लंबी सड़क पर 1573 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है।

एनएचएआइ की ओर से तैयार की गई योजना के तहत पहला बाईपास पटियाला में बनाया जाएगा, जोकि नार्थ साइड में होगा। हालांकि अभी बठिडा से चंडीगढ़ जाने वाले लोग पहले बने बाईपास से ही निकल जाते हैं, लेकिन पटियाला से नाभा या सरहिद जाने वाले लोगों को शहर के अंदर जाना पड़ता था। नया बाईपास बनने के बाद लोगों को शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको सीधा सरहिद रोड के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी लंबाई 27 किलोमीटर की होगी, जिस पर 935 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दूसरा बाईपास संगरूर के भगवानीगढ़ में बनाया जाएगा, जिसके साथ लोग बिना शहर में एंटर किए बाहर से ही निकल जाएंगे। इसकी लंबाई नौ किलोमीटर की होगी, जिस पर 378 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा तीसरा बाईपास बठिडा के रामपुरा में बनाया जाएगा। इसको रामपुरा में मौड़ रोड के साथ जोड़ा जाएगा। इसकी नौ किलोमीटर की लंबाई पर 260 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन शहरों में भी बनाए जाएंगे बाईपास एनएचएआइ की योजना के तहत लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर मुल्लांपुर में 230 करोड़ रुपये से सात किलोमीटर, लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर ही जगराओं में 300 करोड़ रुपये की लागत से नौ किलोमीटर, चंडीगढ़-कुराली रोड पर 495 करोड़ रुपये से 12 किलोमीटर व लुधियाना-तलवंडी रोड पर 400 करोड़ रुपये से 16 किलोमीटर का बाईपास निकाला जाएगा। इन प्रोजेक्टों को केंद्र सरकार ने अपनी योजना में शामिल कर लिया है, जिस पर अब काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अमृतसर-जालंधर रोड के 15 किलोमीटर हिस्से पर 375 करोड़ रुपये अलग से खर्च कर ट्रैफिक को कम किया जाएगा। उक्त सभी प्रोजेक्टों को तैयार करने का मकसद शहरों में होने वाले हादसों को किसी न किसी प्रकार से कम करना है।

chat bot
आपका साथी