महिला समेत तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

रविवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:57 PM (IST)
महिला समेत तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
महिला समेत तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

जासं, बठिडा : रविवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही बठिडा जिले में मरने वालों की संख्या 115 पर पहुंच गई हैं, जबकि रविवार को 52 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसमें सिविल अस्पताल में तैनात एक महिला डाक्टर, तो दूसरी सिविल अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आई हैं। इसके अलाव शहर के एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में तैनात कर्मचारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। राहत वाली खबर यह हैं कि रविवार को 109 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिला प्रशासन का दावा है कि अब तक किए गए कोरोना टेस्टों में से 5465 लोग कोरोना संक्रमित मिले है, इसमें 870 एक्टिव हैं। वहीं अब तक 3829 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को रामा मंडी के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हुई हैं। वह भुच्चो स्थित आदेश अस्पताल में भर्ती थे। तीन दिन पहले बुखार, खांसी व आक्सीजन लेबल कम होने की शिकायत के बाद टेस्ट करवाया गया था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद परिजनों ने उन्हें आदेश अस्पताल बठिडा में भर्ती करवाया था। जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह दूसरी मौत भगता भाईका के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की हुई हैं। उनकी भी दो दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी और उन्हें उपचार के लिए फोर्टिज अस्पताल लुधियाना में दाखिल करवाया गया था, जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसके अलावा तीसरी मौत हरियाणा के डबवाली शहर की मोगा स्ट्रीट वार्ड नंबर 10 की रहने वाली 76 साल की महिला की हुई है। डबवाली में 19 सितंबर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लगातार आक्सीजन लेबल कम होने व बुखार की शिकायत के बाद उन्हें बठिडा के लाइफलाइन अस्पताल में 26 सितंबर को दाखिल करवाया गया था। यहां रविवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। तीनों मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की तरफ से किया गया।

सिविल अस्पताल के महिला डाक्टर व अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात महिला पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग की चिता बढ़ गई है। इससे पहले भी सिविल अस्पताल के डाक्टर, स्टाफ नर्स, लैब कर्मचारी व दर्जा चार कर्मचारी सहित कई पॉजिटिव आ चुके हैं। रविवार को भी सर्वाधिक 13 कोरोना पॉजिटिव केस बठिडा सैनिक छावनी क्षेत्र से मिले हैं। वही आदेश अस्पताल कैंप में 10, रामपुरा में तीन, माडल टाउन फेस दो में एक, नागपाल नगर मलोट से एक, जुझार सिंह नगर गली नंबर 4 में एक, भागू रोड गली नंबर सात रामा में एक, जैतो में एक, पंजाब मेडिकल हाल में एक, बसंत बिहार गली नंबर तीन में एक, अस्पताल बाजार में एक केस मिला है। इसी तरह रेपिड टेस्ट में हाउसफेड कालोनी में एक, बसंत बिहार गली नंबर 6 में एक, दशमेश नगर गली नंबर 2 में एक, माडल टाउन फेस वन में एक, दाना मंडी बठिडा में एक, अग्रवाल कालोनी गली नंबर 2 में एक, जस्सी पौ वाली में एक, भुच्चो मंडी में एक, प्रताप नगर गली नंबर दो में दो, बुर्ज मानसाहिया में एक, शांत नगर गली नंबर तीन बठिडा में एक, राला मानसा में एक, गुरु गोबिद सिंह नगर बठिडा में एक, गोबिदपुरा में एक, रोतरी सिरसा में एक, कोठे गुरुका में एक, बठिडा शहरी में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रिमत मिला है।

chat bot
आपका साथी